ईटानगर, दो मार्च (भाषा) मिजोरम ने रेलवे के खिलाफ 4-0 की बड़ी जीत के साथ ही शनिवार को यहां संतोष ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया।
ग्रुप ए से नॉकआउट चरण में जगह बनाने वाली चार टीमों की पुष्टि शुक्रवार को ही हो चुकी थी। शनिवार को ग्रुप बी के आखिरी दौर के मैचों से पहले ही मणिपुर, दिल्ली और रेलवे की टीमें अंतिम आठ में जगह बना चुकी थी।
ग्रुप बी से मिजोरम, महाराष्ट्र और कर्नाटक के पास क्वार्टर फाइनल में पहुंचने का मौका था। मिजोरम बड़ी जीत के साथ इस मौके को भुनाने में सफल रहा।
मिजोरम से शिकस्त झेलने वाली रेलवे की टीम चार मार्च को पहले क्वार्टरफाइनल में सेना का सामना करेगी। इसी दिन गोवा और दिल्ली के बीच दूसरा क्वार्टर फाइनल होगा। पांच मार्च को मणिपुर का मुकाबला असम से होगा, जबकि मिजोरम का सामना केरल से होगा।
भाषा आनन्द नमिता
नमिता