टी20 विश्व कप के लिए इस तेज गेंदबाज की एंट्री, BCCI ने किया ऐलान

टी20 विश्व कप के लिए इस तेज गेंदबाज की एंट्री, BCCI ने किया ऐलान ! Mohammed Shami replaced Bumrah in T20 World Cup

  •  
  • Publish Date - October 14, 2022 / 05:01 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:36 PM IST

नयी दिल्ली: Mohammed Shami replaced Bumrah भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने शुक्रवार को अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को आस्ट्रेलिया में आगामी टी20 विश्व कप के लिये चोटिल जसप्रीत बुमराह की जगह भारतीय टीम में शामिल किया। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने विज्ञप्ति में कहा, ‘‘अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने भारत की आईसीसी पुरूष टी20 विश्व कप टीम में जसप्रीत बुमराह की जगह मोहम्मद शमी को शामिल किया। शमी आस्ट्रेलिया पहुंच चुके हैं और ब्रिसबेन में अभ्यास मैचों से पहले टीम से जुड़ेंगे। ’’

Read More: CM shivraj profile picture changed: सीएम शिवराज समेत प्रदेश के मंत्रियों ने बदली डीपी…क्या है वजह..? 

Mohammed Shami replaced Bumrah शमी को बुमराह की जगह मुख्य टीम में शामिल किया जायेगा, इसकी खबर पीटीआई ने पिछले महीने दे दी थी। मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर को ‘बैकअप’ खिलाड़ी चुना गया और वे जल्द ही आस्ट्रेलिया रवाना होंगे। टूर्नामेंट 16 अक्टूबर से 13 नवंबर तक खेला जायेगा। बुमराह पीठ की चोट के कारण अनिश्चित समय तक प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से बाहर हो गये हैं।

Read More: देश में हिजाब वाली प्रधानमंत्री बने, ये मेरा सपना है…पसंद है तो आप भी बिकिनी पहनो: असदुद्दीन ओवैसी

शमी ने अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच संयुक्त अरब अमीरात में आईसीसी टी20 विश्व कप के पिछले चरण के दौरान खेला था। उन्हें आस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर छह टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में खेलना था लेकिन वह कोविड-19 जांच में पॉजिटिव आये थे जिससे उन्हें पृथकवास में रहना पड़ा। वापसी में उन्हें अपनी फिटनेस साबित करनी पड़ी और राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी ने उनकी आस्ट्रेलिया यात्रा को मंजूरी दी। शमी ने 17 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम 18 विकेट हैं।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक