Mohammed Shami ne kholi Rohit sharma ki poll
नई दिल्ली। Mohammed Shami ne kholi Rohit sharma ki poll टीम इंडिया ने नागपुर में वीसीए स्टेडियम में खेले गए सीरीज के शुरुआती टेस्ट मैच में कमाल का प्रदर्शन किया है। टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 132 रनों से मात दे दी है। काबले के तीसरे दिन ही भारतीय गेंदबाजों के आगे कंगारुओं ने घुटने टेक दिए और उसकी दूसरी पारी महज 91 रनों पर सिमट गई। जिसके बाद बीसीसीआई ने एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें अक्षर पटेल और मोहम्मद शमी ठहाके लगाते नजर आ रहे है।
Mohammed Shami ne kholi Rohit sharma ki poll आपको बता दें कि टीम इंडिया ने पहले टेस्ट मैच में तीसरे दिन जीत लिया है। नागपुर के वीसीए स्टेडियम मे खेले गए सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन उसकी पहली पारी केवल 177 रन पर ही सिमट गई। जिसके बाद टीम इंडिया ने जवाब देते हुए ऑस्ट्रेलिया को 132 रनों से मात दे दी। इस मैच में रवींद्र जडेजा को प्लेयर ऑफ द मैच बनाया गया।
Read More: ये क्या बोल गई क्रिकेटर हरमनप्रीत कौर, सुनकर हो जाएंगे हैरान…
मैच के बाद एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियों में टीम इंडिया के खिलाड़ी ही अपने ही टीम मैनेजमेंट की पोल खोलते नजर आ रहे है। उन्होंने सबसे सामने बताया कि उन्हें क्या कहकर मैदान में भेजा गया था। शमी ने कहा, ‘मेरा रोल क्रीज पर ज्यादा देर टिके रहने का था, जैसा मुझसे कहा गया था। जो मुझे कहकर बल्लेबाजी को भेजा गया था।’ ऐसे में साफ है कि शमी को कप्तान रोहित शर्मा ने ही बल्लेबाजी था और उन्होंने ही क्रीज पर ज्यादा देर टिके रहने को बोला था।’ बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 17 फरवरी से सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
Of vital partnerships 🤝, smashing sixes 💥 and ice-cool attitude 🧊
Presenting post-match Nagpur Tales with @akshar2026 and @MdShami11 👌🏻👌🏻 – By @RajalArora
FULL INTERVIEW 🔽 #INDvAUS | #TeamIndia https://t.co/SZK9d5RfVr pic.twitter.com/dEbmhrCBjg
— BCCI (@BCCI) February 12, 2023