कोलकाता, 10 मार्च (भाषा) मोहम्मडन स्पोर्टिंग ने सोमवार को यहां पंजाब एफसी से 2-2 से ड्रा खेला जिससे उसका इंडियन प्रीमियर लीग (आईएसएल) सत्र में पदार्पण घरेलू मैदान पर जीत के बिना ही समाप्त हो गया।
कोलकाता की टीम दो गोल से पिछड़ रही थी लेकिन उसने दूसरे हाफ में वापसी करते हुए मैच ड्रॉ कराया।
पंजाब एफसी के लिए इजेक्विल विडाल ने नौंवे और लुका माजसेन ने 53वें मिनट में गोल किया।
मोहम्मडन स्पोर्टिंग ने मार्क शमेरबोक (58वें मिनट) और रोबी हसंदा (66वें मिनट) के गोल से बराबरी हासिल की।
मोहम्मडन स्पोर्टिंग के 24 मैच में 13 अंक रहे और वह पूरे सत्र में घरेलू मैदान पर एक भी जीत दर्ज नहीं कर सकी।
पंजाब एफसी ने अपना अभियान 28 अंक से समाप्त किया जिसमें उसने आठ जीत दर्ज की और चार ड्रॉ खेले।
भाषा नमिता
नमिता