मोहन बागान ने ईरान मुकाबले के लिए स्थान बदलने की मांग की

मोहन बागान ने ईरान मुकाबले के लिए स्थान बदलने की मांग की

  •  
  • Publish Date - September 24, 2025 / 07:55 PM IST,
    Updated On - September 24, 2025 / 07:55 PM IST

कोलकाता, 24 सितंबर (भाषा) इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की मौजूदा चैंपियन मोहन बागान सुपर जायंट ने सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) से 30 सितंबर को सेपाहान एससी के खिलाफ होने वाले एएफसी चैंपियंस लीग 2 मैच को ईरान से बाहर स्थानांतरित करने का अनुरोध किया है।

क्लब ने पहले ही वीजा के लिए आवेदन कर दिया है और यात्रा की व्यवस्था भी कर ली है। लेकिन विदेशी खिलाड़ियों टॉम एल्ड्रेड, दिमित्री पेट्राटोस, जेमी मैकलारेन और जेसन कमिंग्स की भागीदारी को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है क्योंकि ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया के नागरिकों को ईरान में अतिरिक्त पांबदियों का सामना करना पड़ रहा है।

सेपाहान के मैनेजर ने हालांकि कहा कि कोई समस्या नहीं है।

उन्होंने कहा, ‘‘मोहन बागान टीम के प्रत्येक सदस्य को वीजा जारी कर दिए गए हैं जिसमें उनके विदेशी खिलाड़ी भी शामिल हैं। हमारी तरफ से कोई समस्या नहीं है। ’’

मोहन बागान सुपर जायंट 16 सितंबर को यहां साल्ट लेक स्टेडियम में अहल एफके से एसीएल 2 का पहला मैच हार गया था। क्लब ने स्पष्ट किया कि वे यात्रा करने से इनकार नहीं कर रहे हैं लेकिन चाहते हैं कि एएफसी उनकी चिंताओं का समाधान करे।

ऐसा नहीं करने पर भारी जुर्माना लगाया जा सकता है और भविष्य में एसीएल 2 में भारतीय क्लबों की भागीदारी खतरे में पड़ सकती है। पिछले सत्र में मुंबई सिटी एफसी को तेहरान में प्रमुख विदेशियों के बिना खेलने के लिए मजबूर होना पड़ा था।

मोहन बागान को अब 30 सितंबर को सेपाहान और 21 अक्टूबर को जॉर्डन के अल हुसैन के खिलाफ लगातार दो मैच खेलने हैं।

मोहन बागान ने 25 अक्टूबर से होने वाले आगामी सुपर कप से पहले अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) को पत्र लिखकर आयोजकों से विदेशी खिलाड़ियों के कोटे को प्रस्तावित छह के बजाय चार तक सीमित करने का अनुरोध किया है।

भाषा नमिता सुधीर

सुधीर