Sehore News
सीहोर: Sehore News मध्यप्रदेश के सीहोर जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां कलेक्टर कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई के दौरान उस वक्त बवाल हो गया जब पति और पत्नी आपस में भिड़ गए। बताया जा रहा है कि उनके परिजनों के बीच भी जमकर हाथापाई हो गई। स्थिति इतनी बिगड़ गई कि सुरक्षाकमियों और कर्मचारियों को बचाव करने आना पड़ा।
मिली जानकारी के अनुसार, मामला सीहोर कलेक्टर कार्यालय का है। दरअसल, यहां मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय में जनसुनवाई आयोजित की गई थी। इसी दौरान पति पत्नी जनसुनवाई में अपने परिजनों के साथ पहुंचे हुए थे। अधिकारियों के सामने पति की बात सुनते ही पत्नी और उसके परिजन नाराज हो गए। पहले कहासुनी हुई और देखते ही देखते मामला हाथापाई में बदल गया। कलेक्टर कार्यालय परिसर में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
जनसुनवाई में महिला ने आरोप लगाया कि उसके पति ने दूसरी महिला से शादी कर ली है और उसे व उनके दो बच्चों को छोड़ दिया है। महिला का कहना है कि पति अब दूसरी महिला के साथ रह रहा है, जिससे वह और उसके बच्चे परेशान हैं।