मोहन बागान ने अल्बानिया के फारवर्ड सादिकु को अनुबंधित किया

मोहन बागान ने अल्बानिया के फारवर्ड सादिकु को अनुबंधित किया

  •  
  • Publish Date - June 25, 2023 / 02:14 PM IST,
    Updated On - June 25, 2023 / 02:14 PM IST

कोलकाता, 25 जून (भाषा) इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) चैंपियन मोहन बागान की अग्रिम पंक्ति को मजबूती मिली जब क्लब ने अल्बानिया के शीर्ष सेंटर फारवर्ड अरमांडो सादिकु से अनुबंध किया।

यूरो 2016 में रोमानिया के खिलाफ अल्बानिया की एतिहासिक जीत में एकमात्र गोल करके सुर्खियां बटोरने वाले 32 साल के सादिकु ने मोहन बागान के साथ दो साल का करार किया है। क्लब ने रविवार को इसकी घोषणा की।

मोहन बागान की अग्रिम पंक्ति में पहले ही ह्यूगो बोमोस और दिमित्री पेट्राटोस शामिल हैं और सादिकु के आने से इसे और मजबूती मिलेगी।

मोहन बागान के ए लीग (ऑस्ट्रेलिया की शीर्ष लीग) टीम सेंट्रल कोस्ट के फारवर्ड जेसन कमिंग्स को भी अपने साथ जोड़ने की उम्मीद है।

भाषा सुधीर

सुधीर