मोहन बागान सुपर जाइंट को दोहरी सफलता, लीग शील्ड के बाद आईएसएल कप भी जीता

मोहन बागान सुपर जाइंट को दोहरी सफलता, लीग शील्ड के बाद आईएसएल कप भी जीता

  •  
  • Publish Date - April 12, 2025 / 11:46 PM IST,
    Updated On - April 12, 2025 / 11:46 PM IST

कोलकाता, 12 अप्रैल (भाषा) मोहन बागान सुपर जाइंट ने शनिवार को यहां कड़े फाइनल में बेंगलुरू एफसी को 2-1 से हराकर इंडियन सुपर लीग फुटबॉल में दोहरी सफलता हासिल की।

मोहन बागान ने लीग विजेता शील्ड के बाद आईएसएल कप भी अपने नाम किया।

पहला हाफ गोल रहित बराबर रहने के बाद 49वें मिनट में मोहन बागान के अल्बर्टो रोड्रिग्ज के आत्मघाती गोल से बेंगलुरू एफसी ने बढ़त बनाई लेकिन जेसन कमिंग्स ने 72वें मिनट में पेनल्टी पर गोल करके स्कोर 1-1 कर दिया।

निर्धारित समय में स्कोर 1-1 रहा।

मैच इसके बाद अतिरिक्त समय में खिंचा और जेमी मैकलारेन ने अतिरिक्त समय के छठे मिनट में गोल दागकर मोहन बागान सुपर जाइंटस की जीत सुनिश्चित की।

मोहन बागान की टीम आईएसएल के इतिहास में एक ही सत्र में लीग विजेता शील्ड और आईएसएल कप जीतने वाली सिर्फ दूसरी टीम बनी। मुंबई सिटी ने 2020-21 में यह कारनामा किया था।

भाषा सुधीर

सुधीर