डकार रैली के मोटरसाइकिलिस्ट की दुर्घटना के बाद मौत

डकार रैली के मोटरसाइकिलिस्ट की दुर्घटना के बाद मौत

  •  
  • Publish Date - January 15, 2021 / 11:28 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:59 PM IST

जेद्दा (सऊदी अरब), 15 जनवरी (एपी) डकार रैली में दुर्घटना के बाद बुरी तरह घायल होने वाले एक फ्रांसीसी रेसर की सऊदी अरब से फ्रांस जाते समय विमान में मौत हो गयी।

पियरे चेरपिन को गुरुवार की रात को जेद्दा से लिली ले जाया जा रहा था। चार दिन पहले सकाका में डकार रैली के सातवें दौर में उनकी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थी।

यह 52 वर्षीय फ्रांसीसी ड्राइवर दुर्घटना के बाद बेहोश हो गया था और उनकी चिकित्सा रिपोर्ट से पता चला कि उनके सिर में गंभीर चोटें आयी हैं।

चेरपिन का सकाका में आपरेशन किया गया था और फिर उन्हें जेद्दा लाया गया था।

भाषा पंत नमिता

नमिता