मुल्डर ने लारा के सम्मान में 400 रन से पहले पारी घोषित की

मुल्डर ने लारा के सम्मान में 400 रन से पहले पारी घोषित की

मुल्डर ने लारा के सम्मान में 400 रन से पहले पारी घोषित की
Modified Date: July 7, 2025 / 10:38 pm IST
Published Date: July 7, 2025 10:38 pm IST

बुलावायो, सात जुलाई (भाषा) दक्षिण अफ्रीका के कार्यवाहक कप्तान वियान मुल्डर ने कहा कि उन्होंने ब्रायन लारा के नाबाद 400 रन के रिकॉर्ड के करीब होने के बावजूद पारी घोषित करने का फैसला किया क्योंकि उनका मानना ​​है कि वेस्टइंडीज के दिग्गज ‘रिकॉर्ड बनाए रखने के हकदार हैं’।

मुल्डर ने जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन नाबाद 367 रन की पारी खेली लेकिन टीम की पारी को 626 रन पर घोषित कर दिया जबकि वह लारा के ऐतिहासिक रिकॉर्ड को तोड़ने से सिर्फ 34 रन पीछे थे।

मुल्डर ने दिन का खेल खत्म होने के बाद कहा, ‘‘सबसे पहले मुझे लगा कि हमारे पास पर्याप्त रन हैं और हमें गेंदबाजी करने की जरूरत है। दूसरा, ब्रायन लारा एक दिग्गज हैं। उनके कद का व्यक्ति यह रिकॉर्ड बनाए रखने का हकदार है।’’

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘‘अगर मुझे दोबारा ऐसा करने का मौका मिला तो मैं बिल्कुल ऐसा की करूंगा। मैंने शुक्स (शुकरी कॉनराड) से बात की और उन्हें भी ऐसा ही लगा। ब्रायन लारा एक महान खिलाड़ी हैं और वह इस रिकॉर्ड को बनाए रखने के हकदार हैं।’’

लारा टेस्ट पारी में 400 रन बनाने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं। उन्होंने यह स्कोर 2004 में एंटीग में इंग्लैंड के खिलाफ बनाया था।

भाषा सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में