मुंबई सिटी ने जैकीचंद सिंह के साथ करार किया

मुंबई सिटी ने जैकीचंद सिंह के साथ करार किया

  •  
  • Publish Date - January 23, 2021 / 11:18 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:53 PM IST

मुंबई, 23 जनवरी ( भाषा ) इंडियन सुपर लीग टीम मुंबई सिटी एफसी ने जमशेदपुर एफसी के जैकीचंद सिंह के साथ अनुबंध किया है ।

इस 28 वर्ष के खिलाड़ी ने मुंबई के साथ दूसरी बार ढाई साल के लिये करार किया है ।

वह 2020 . 21 सत्र के अब तक के सभी 12 मैचों में जमशेदपुर के लिये खेले और तीन गोलों में सहायक की भूमिका निभाई ।

मणिपुर के जैकीचंद लीग के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से हैं जो अब तक 85 मैच खेल चुके हैं । वह एफसी पुणे सिटी, केरला ब्लास्टर्स एफसी और एफसी गोवा के लिये भी खेले हैं ।

वह 2016 में मुंबई सिटी के लिये खेले थे ।

भाषा

मोना नमिता

नमिता