नडाल मैड्रिड ओपन क्वार्टर फाइनल में, बार्टी फाइनल में

नडाल मैड्रिड ओपन क्वार्टर फाइनल में, बार्टी फाइनल में

  •  
  • Publish Date - May 6, 2021 / 03:50 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:00 PM IST

मैड्रिड, छह मई ( एपी ) रफेल नडाल आस्ट्रेलिया के अलेक्सेइ पोपीरिन को 6 . 3, 6 . 3 से हराकर मैड्रिड ओपन टेनिस के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं ।

नडाल ने आठ ऐस लगाये और पांच ब्रेक प्वाइंट बनाये ।

तीसरी वरीयता प्राप्त दानिल मेदवेदेव को क्रिस्टियन गारिन ने 6 . 4, 6 . 7, 6 . 1 से हराया । चिली का यह खिलाड़ी दूसरी बार मास्टर्स 1000 टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंचा है ।

इससे पहले अमेरिकी ओपन चैम्पियन आस्ट्रिया के डोमिनिक थीम ने एलेक्स डि मिनाउर को 7 . 6, 6 . 4 से हराया ।

महिला वर्ग में शीर्ष रैंकिंग वाली एशले बार्टी ने वाइल्ड कार्डधारी पाउला बाडोसा को 6 . 4, 6 . 3 से हराकर फाइनल में जगह बनाई ।

एपी

मोना

मोना