नागल फिर पहले दौर में हारे

नागल फिर पहले दौर में हारे

Edited By :  
Modified Date: June 9, 2025 / 09:44 PM IST
,
Published Date: June 9, 2025 9:44 pm IST

लियोन (फ्रांस), नौ जून (भाषा) भारत के एकल टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल का संघर्ष जारी रहा और उन्हें सोमवार को एटीपी चैलेंजर सर्किट में एक बार फिर पहले दौर में हार का सामना करना पड़ा।

छठी वरीयता प्राप्त नागल को 1,45,250 यूरो इनामी क्ले कोर्ट प्रतियोगिता के शुरुआती दौर में फ्रांस के गैरवरीय खिलाड़ी ज्योफ्रे ब्लैंकेनॉक्स के खिलाफ 4-6, 6-7 से हार का सामना करना पड़ा।

नागल पहला सेट गंवाने के बाद दूसरे सेट में एक ब्रेक से पिछड़ रहे थे जब उन्होंने आठवें गेम में विरोधी खिलाड़ी की सर्विस तोड़कर स्कोर बराबर किया और मुकाबले को निर्णायक सेट में खींचने की उम्मीद जगाई।

ब्लैंकेनॉक्स और नागल को अपनी सर्विस बचाने में संघर्ष करना पड़ा और दूसरे सेट का फैसला टाईब्रेकर के जरिए हुआ जिसमें स्थानीय खिलाड़ी ने बाजी मारी।

यह 2025 सत्र में चैलेंजर सर्किट पर नागल की छठी बार पहले दौर में हार थी। उन्होंने सत्र की शुरुआत शीर्ष 100 में की थी लेकिन अब उनकी रैंकिंग गिरकर 170 पर आ गई है।

भाषा सुधीर

सुधीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)