नागल टुलन चैलेंजर स्पर्धा में उपविजेता रहे

नागल टुलन चैलेंजर स्पर्धा में उपविजेता रहे

  •  
  • Publish Date - September 10, 2023 / 07:59 PM IST,
    Updated On - September 10, 2023 / 07:59 PM IST

टुलन (ऑस्ट्रिया) 10 सितंबर (भाषा) सुमित नागल को एटीपी टुलन चैलेंजर स्पर्धा के पुरुष एकल फाइनल में रविवार को यहां चेक गणराज्य के विट कोप्रिवा से सीधे सेटों में हार का सामना करना पड़ा।

इस साल चैलेंजर स्पर्धा का तीसरा फाइनल खेल रहे विश्व रैंकिंग में 189 स्थान पर खड़े भारतीय खिलाड़ी को रैंकिंग में उनसे पांच स्थान नीचे काबिज कोप्रिवा ने 6-2, 6-4 से हराया।

नागल को अपनी सर्विस के साथ संघर्ष करना पड़ा और शुरुआती सेट में 40-0 की बढ़त गंवाने के बाद उन्होंने अपना आपा खो दिया। इस गेम को हारने से निराश होकर उसने अपना रैकेट कोर्ट पर पटक जिससे वह टूट गया।

चेक गणराज्य के खिलाड़ी ने बैकहैंड गेम प्वाइंट अर्जित किया और फोरहैंड से अंक बनाकर मुकाबला अपने नाम किया।

नागल ने इस साल की शुरुआत में रोम (अप्रैल) और टाम्परे (जुलाई) चैलेंजर स्पर्धाओं में जीत दर्ज की है।

  नागल ने इस प्रतियोगिता में  अपने अभियान के दौरान वरीयता प्राप्त दो खिलाड़ियों को शिकस्त दी। इसमें क्वार्टर फाइनल में शीर्ष वरीय स्पेन के अल्बर्ट रामोस-विनोलास पर सीधे सेटों में जीत भी शामिल है।

नागल को इस प्रदर्शन से 60 रेटिंग अंक का फायदा हुआ और वह नयी रैंकिंग में 33 स्थान के सुधार के साथ 156 वें पायदान पर पहुंच जायेंगे।

भाषा आनन्द मोना

मोना