अरुणाचल को हराकर नागालैंड प्लेट ग्रुप की तालिका में शीर्ष पर पहुंचा
अरुणाचल को हराकर नागालैंड प्लेट ग्रुप की तालिका में शीर्ष पर पहुंचा
कोलकाता, 27 फरवरी (भाषा) नगालैंड रणजी ट्रॉफी के प्लेट ग्रुप के मैच में रविवार को यहां अरुणाचल प्रदेश को पारी और 83 रनों से हराकर तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया।
नगालैंड की बड़ी जीत के नायक अनुभवी ऑलराउंडर रोंगसेन जोनाथन रहे जिन्होंने चौथे दिन के खेल के दौरान करियर के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 52 रन पर पांच विकेट चटकाये। उनके इस प्रदर्शन से अरुणाचल प्रदेश की टीम दूसरी पारी में 237 रन पर आउट हो गयी।
अरुणाचल की पहली पारी में 216 रन के जवाब में नगालैंड ने सात विकेट पर 516 रन बनाकर पारी घोषित की थी।
नगालैंड की पहली पारी में 207 रन बनाने वाले श्रीकांत मुंढे मैच ऑफ द मैच रहे।
पारी की जीत से टीम को सात अंक मिले और कुल 13 अंक के साथ नगालैंड ग्रुप तालिका में शीर्ष पर है।
ग्रुप के अन्य मैच में मणिपुर ने मिजोरम के खिलाफ पहली पारी में बढ़त के आधार पर तीन अंक हासिल किये।
सिक्किम ने बिहार के खिलाफ पहली पारी की बढ़त के आधार पर तीन अंक हासिल किये।
भाषा आनन्द नमिता
नमिता

Facebook



