नेपोली ने एम्पोली को हराकर इंटर मिलान पर दबाव बढ़ाया

नेपोली ने एम्पोली को हराकर इंटर मिलान पर दबाव बढ़ाया

  •  
  • Publish Date - April 15, 2025 / 11:24 AM IST,
    Updated On - April 15, 2025 / 11:24 AM IST

नेपल्स (इटली), 15 अप्रैल (एपी) स्कॉट मैकटोमिने के दो गोल और रोमेलु लुकाकु के एक गोल की मदद से नेपोली ने एम्पोली को 3-0 से हराया और इस तरह से इटली की फुटबॉल लीग सीरी ए में इंटर मिलान की बढ़त को तीन अंकों तक सीमित कर दिया।

स्कॉटलैंड के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी मैकटोमिने ने इस सत्र में नेपोली की तरफ से शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने 18वें मिनट में टीम की तरफ से पहला गोल किया।

लुकाकु ने दूसरे हाफ की शुरुआत में ही स्कोर 2-0 कर दिया जबकि इसके पांच मिनट बाद मैकटोमिने ने अपना दूसरा गोल दागा।

इस जीत से नेपोली के 32 मैच में 68 अंक हो गए हैं और उसने दूसरे स्थान पर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। इंटर मिलन 32 मैच में 71 अंक लेकर शीर्ष पर काबिज है।

एपी

पंत

पंत