Gold Price Today News: इतने हजार रुपए महंगा हुआ सोना, चांदी के बाद गोल्ड के दामों में ताबड़तोड़ बढ़ोतरी, खरीदने से पहले जानें क्या है कीमत

Gold Price Today News: इतने हजार रुपए महंगा हुआ सोना, चांदी के बाद गोल्ड के दामों में ताबड़तोड़ बढ़ोतरी, खरीदने से पहले जानें क्या है कीमत

  •  
  • Publish Date - December 15, 2025 / 08:19 PM IST,
    Updated On - December 15, 2025 / 08:25 PM IST

Gold Price Today News | Photo Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • Gold Price Today ₹1,37,600 प्रति 10 ग्राम – नया रिकॉर्ड स्तर
  • Silver Price ₹1,99,500 प्रति किलोग्राम, सालभर में 122% की बढ़त
  • International spot market में gold $4,350 और silver $63.96 प्रति औंस

नयी दिल्ली: Gold Price Today News मजबूत वैश्विक संकेतों के बीच सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोना (Gold Price Today) 4,000 रुपये बढ़कर 1,37,600 रुपये प्रति 10 ग्राम के अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गया। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह कहा। शुक्रवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 1,33,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

एलकेपी सिक्योरिटीज के उपाध्यक्ष (अनुसंधान विश्लेषक…जिंस और मुद्रा) जतिन त्रिवेदी ने कहा, ”अंतरराष्ट्रीय हाजिर बाजार में सोना (Gold Price Today) के 4,350 अमेरिकी डॉलर के स्तर की ओर बढ़ने के साथ ही घरेलू बाजार में तेज उछाल देखने को मिला। इससे सोने की कीमतें नयी ऊंचाई पर पहुंच गईं।” उन्होंने कहा कि पीली धातु ने वैश्विक मजबूती को दर्शाते हुए तेज बढ़त के साथ एक नया सर्वकालिक उच्च स्तर छू लिया। इससे पहले 17 अक्टूबर को सोना 1,34,800 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया था।

त्रिवेदी ने कहा, ”यह तेजी सुरक्षित निवेश की मांग और इस सप्ताह जारी होने वाले अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों को लेकर बनी उम्मीदों के कारण आई है। अब ध्यान पूरी तरह अमेरिकी वृहत आर्थिक संकेतों पर है, जिससे अस्थिरता ऊंची बनी रहने की संभावना है।” इस साल अब तक सोने की कीमतों में 58,650 रुपये यानी 74.3 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। सोने का भाव 31 दिसंबर 2024 को 78,950 रुपये प्रति 10 ग्राम था।

दूसरी ओर, संघ के अनुसार चांदी  की कीमतें (Silver Price) सभी करों सहित 1,99,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर स्थिर रहीं। इस साल अब तक चांदी की कीमतों Silver Price) में 1,09,800 रुपये यानी 122.41 प्रतिशत की जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है। इसका भाव 31 दिसंबर 2024 को 89,700 रुपये प्रति किलोग्राम था। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोने का हाजिर भाव लगातार पांचवें सत्र में बढ़ा और यह 49.83 अमेरिकी डॉलर यानी 1.16 प्रतिशत बढ़कर 4,350.06 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया।

पिछले पांच सत्रों में पीली धातु में कुल 159.32 अमेरिकी डॉलर यानी 3.80 प्रतिशत की बढ़त हुई है। इस बीच, विदेशी बाजारों में चांदी का हाजिर भाव दो अमेरिकी डॉलर यानी 3.24 प्रतिशत की बढ़त के साथ 63.96 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया।

इन्हें भी पढ़े:-

Gold Price Today कितना है?

₹1,37,600 प्रति 10 ग्राम (99.9% purity)।

Silver Price Today कितना है?

₹1,99,500 प्रति किलोग्राम।

इस साल सोने और चांदी में कितनी बढ़ोतरी हुई है?

Gold में 74.3% और Silver में 122.41% की बढ़त।