हर दिन अपना शत प्रतिशत देने की जरूरत : वाशिंगटन सुंदर

हर दिन अपना शत प्रतिशत देने की जरूरत : वाशिंगटन सुंदर

  •  
  • Publish Date - July 10, 2024 / 10:34 PM IST,
    Updated On - July 10, 2024 / 10:34 PM IST

हरारे, 10 जुलाई (भाषा) वाशिंगटन सुंदर ने बुधवार को कहा कि उन्हें भारत की टी20 टीम में स्पिन ऑलराउंडर की जगह के लिए दावा पेश करने के लिए अपना शत प्रतिशत देने की जरूरत है।

रविंद्र जडेजा के संन्यास के बाद यह स्थान खाली हो गया है।

भारत की हालिया टी20 विश्व कप जीत के बाद जडेजा ने खेल के सबसे छोटे प्रारूप से संन्यास ले लिया। वाशिंगटन ने जिम्बाब्वे के खिलाफ चल रही पांच मैचों की श्रृंखला में अभी तक अच्छा प्रदर्शन खुद को साबित किया है।

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे अच्छा प्रदर्शन करने की जरूरत है जिसमें मैं अच्छा हूं और जो मैं कर सकता हूं। मुझे हर दिन अपना शत प्रतिशत देने की जरूरत है। ’’

वाशिंगटन ने बुधवार को तीसरे टी20 के बाद मैच के बाद प्रेस कांफ्रेस में कहा, ‘‘मैंने इस पर कोई समझौता नहीं किया है। ’’

भाषा नमिता

नमिता