नेरोका एफसी और भारतीय नौसेना ने गोलरहित ड्रॉ खेला

नेरोका एफसी और भारतीय नौसेना ने गोलरहित ड्रॉ खेला

  •  
  • Publish Date - August 7, 2025 / 08:24 PM IST,
    Updated On - August 7, 2025 / 08:24 PM IST

इम्फाल, सात अगस्त (भाषा) नेरोका एफसी और भारतीय नौसेना ने 134वें डूरंड कप फुटबॉल टूर्नामेंट के ग्रुप एफ में गोलरहित ड्रॉ खेला ।

कई मौके बनाने के बावजूद दोनों टीमें गोल करने में नाकाम रही ।

नेरोका के मुख्य कोच ज्ञान मोयोन ने अंतिम एकादश में तीन बदलाव किये थे ।

भाषा मोना

मोना