नीदरलैंड को 118 रन से हराकर न्यूजीलैंड ने एकदिवसीय श्रृंखला में अजेय बढ़त ली |

नीदरलैंड को 118 रन से हराकर न्यूजीलैंड ने एकदिवसीय श्रृंखला में अजेय बढ़त ली

नीदरलैंड को 118 रन से हराकर न्यूजीलैंड ने एकदिवसीय श्रृंखला में अजेय बढ़त ली

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:55 PM IST, Published Date : April 2, 2022/3:35 pm IST

हैमिल्टन , दो अप्रैल (एपी) कप्तान टॉम लैथम की नाबाद 140 रन की पारी के दम पर न्यूजीलैंड ने बेहद खराब शुरुआत से उबरने के बाद दूसरे एकदिवसीय में शनिवार को यहां नीदरलैंड को 118 रन से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली।

श्रृंखला का पहला मैच सात विकेट से जीतने वाली न्यूजीलैंड की टीम इस मुकाबले में बल्लेबाजी का न्योता मिलने के 10वें ओवर में 32 रन पर पांच विकेट गंवाकर मुश्किल में थी  लेकिन लैथम ने इसके बाद पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ टीम के स्कोर को नौ विकेट पर 264 रन तक पहुंचाया।

न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने इसके बाद नीदरलैंड की पारी को 34.1 ओवर में 146 रन पर समेट को टीम को 118 रन की शानदार जीत दिला दी।

लैथम ने 123 गेंद की नाबाद पारी में 10 चौके और पांच छक्के जड़े। उन्होंने कोलिन डि ग्रैंडहोम (16) के साथ छठे विकेट के लिए 57, डॉग ब्रेसवेल (41) के साथ सातवें विकेट के लिए 90 और ईश सोढ़ी (18) के साथ आठवें विकेट के लिए 42 रन की साझेदारी की।

नीदरलैंड के लिए फ्रेड क्लासेन ने तीन और लोगन वैन बीग चे चार विकेट लिये।

लक्ष्य का पीछा करते समय विक्रमजीत सिंह (31) और बैस डी लीडे ने तीसरे विकेट के लिए 77 रन की साझेदारी कर नीदरलैंड की उम्मीदें बनाये रखी थी लेकिन 16वें ओवर में इस साझेदारी के टूटने के बाद टीम की पारी बिखर गयी।

इन दोनों के अलावा सिर्फ माइकल रिपोन (18) ही दहाई के आंकड़े में रन बना सके।

न्यूजीलैंड के लिए माईकल ब्रेसवेल ने तीन जबकि काइल जैमीसन और ईश सोढ़ी ने दो-दो विकेट लिये।

एपी आनन्द नमिता

नमिता

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers