ऐन मौके पर दिग्गज क्रिकेटर ने किया कप्तानी छोड़ने का ऐलान, T20 World Cup में मिली हार है वजह

निकोलस पूरन ने सीमित ओवर टीम की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया! Nicholas pooran Retirement today

  •  
  • Publish Date - November 22, 2022 / 10:28 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:11 PM IST

सेंट जोंस:  Nicholas pooran Retirement निकोलस पूरन ने हाल में आस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप में वेस्टइंडीज के निराशाजनक तरीके से बाहर होने के बाद सीमित ओवर टीम की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया।

Read More: दिसंबर के बाद पश्चिम बंगाल में भी होगा खेला, 30 से अधिक TMC विधायक भाजपा के संपर्क में, विधायक अग्निमित्रा पॉल ने किया दावा

Nicholas pooran Retirement दो बार की चैम्पियन वेस्टइंडीज को स्कॉटलैंड और आयरलैंड से हार का सामना करना पड़ा था जबकि टीम केवल जिम्बाब्वे के खिलाफ जीत हासिल कर पायी थी। क्रिकेट वेस्टइंडीज सुपर 12 चरण में टीम के क्वालीफाई नहीं करने की आधिकारिक समीक्षा कर रहा है।

Read More: Bharat Jodo Yatra : भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होंगी प्रियंका गांधी, भाई के साथ करेंगी महाकाल के दर्शन 

पूरन ने तीन मैचों में 29 गेंद में केवल 25 रन बनाये थे। इससे इस विकेटकीपर के करियर का औसत 25 तक गिर गया। पूरन ने एक बयान में कहा, ‘‘ऐसा नहीं है कि मैं हार मान रहा हूं। ’’

Read More: Drishyam 2 ने लाई सिनेमाघरों में सुनामी, चौथे दिन भी की पर्दा फाड़ कमाई…. 

उन्होंने कहा, ‘‘मैं अब भी महत्वकांक्षी हूं और अब भी मानता हूं कि वेस्टइंडीज क्रिकेट की कप्तानी दिया जाना सम्मान की बात है। मैं वेस्टइंडीज क्रिकेट के लिये पूरी तरह प्रतिबद्ध हूं और बतौर सीनियर खिलाड़ी सहयोगी भूमिका में अपनी सेवायें देना जारी रखूंगा। ’’ पूरन को मई में आधिकारिक रूप से कप्तान नियुक्त किया गया था जब कीरोन पोलार्ड ने इस पद से हटने का फैसला किया था।

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक