एससी ईस्ट बंगाल के चौथे विदेशी खिलाड़ी बने नाईजीरियाई फारवर्ड चीमा

एससी ईस्ट बंगाल के चौथे विदेशी खिलाड़ी बने नाईजीरियाई फारवर्ड चीमा

  •  
  • Publish Date - September 16, 2021 / 09:32 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:58 PM IST

कोलकाता, 16 सितंबर (भाषा) एससी ईस्ट बंगाल ने गुरूवार को नाईजीरियाई स्ट्राइकर डेनियल चीमा चुकवू से करार करने की घोषणा की।

चीमा इस तरह एससी ईस्ट बंगाल के चौथे विदेशी खिलाड़ी हैं जो तीन बार नार्वे की प्रथम डिवीजन लीग के विजेता हैं।

एससी ईस्ट बंगाल के मुख्य कोच मैनुअल ‘मानोलो’ डायज इससे पहले स्लोवेनिया के मिडफील्डर आमिर डेरविसेविच, आस्ट्रेलियाई डिफेंडर टोमिस्लाव मार्सेला और क्रोएशिया के सेंटरबैक फ्रांजो पर्स को टीम से जोड़ चुके हैं।

चीमा ने 100 साल पुराने क्लब के साथ करार के बाद कहा, ‘‘मैं इस प्रतिष्ठित क्लब का हिस्सा बनकर खुश हूं। मैं एससी ईस्ट बंगाल को ज्यादा से ज्यादा मैचों में जीत दिलाना चाहता हूं। ’’

एससी ईस्ट बंगाल हीरो इंडियन सुपर लीग 2021-22 सत्र के अपने शुरूआती मैच में 21 नवंबर को जमशेदपुर एफसी के सामने होगी।

भाषा नमिता सुधीर

सुधीर