निकहत, जैसमीन और चार अन्य भारतीय मुक्केबाज फाइनल में

निकहत, जैसमीन और चार अन्य भारतीय मुक्केबाज फाइनल में

  •  
  • Publish Date - November 19, 2025 / 08:51 PM IST,
    Updated On - November 19, 2025 / 08:51 PM IST

ग्रेटर नोएडा, 19 नवंबर (भाषा) दो बार की विश्व चैम्पियन निकहत जरीन , जैसमीन लंबोरिया और भारत के चार अन्य मुक्केबाजों ने विश्व मुक्केबाजी कप फाइनल्स के चौथे दिन बुधवार को फाइनल में प्रवेश कर लिया ।

जादुमणि सिंह एम (50 किलो), पवन बर्तवाल (55 किलो), सचिन सिवाच (60 किलो) और हितेश गुलिया (70 किलो) भी खिताबी मुकाबले में पहुंच गए । भारत के 15 मुक्केबाज बृहस्पतिवार को स्वर्ण पदक का मुकाबला खेलेंगे ।

कंधे की चोट के कारण एक साल बाहर रहने के बाद सितंबर में विश्व चैम्पियनशिप के जरिये वापसी करने वाली निकहत ने 51 किलो वर्ग में कड़े सेमीफाइनल मुकाबले में उजबेकिस्तान की जानीवा गुलसेवर को हराया ।

निकहत आखिरी बार 20 महीने पहले पिछले साल फरवरी में स्ट्रांजा मेमोरियल टूर्नामेंट में पोडियम तक पहुंची थी ।

दिल्ली में दो साल पहले विश्व चैम्पियनशिप जीतने वाली निकहत ने कहा ,‘‘ मुझे खुशी है कि पेरिस ओलंपिक के बाद मेरे पदकों का खाता खुला है । यहां से आगे ही जाना है । मैं यहीं पर विश्व चैम्पियन बनी थी और आज मैने सेमीफाइनल जीता है ।’’

अब उनका सामना चीनी ताइपै की गुओ यि शुआन से होगा ।

57 किलो की विश्व चैम्पियन जैसमीन ने पूर्व एशियाई युवा चैम्पियन कजाखस्तान की उलजहां सारसेंबेक को 5 . 0 से हराया ।

इससे पहले जदुमणि ने आस्ट्रेलिया के उमर इजाज को पुरूषों के 50 किलो सेमीफाइनल में हराया ।

नीरज फोगाट (65 किलो), जुगनू (85 किलो) और सुमित कुंडू (75 किलो ) टूर्नामेंट से बाहर हो गए ।

भाषा मोना सुधीर

सुधीर