IND-PAK Cricket Match: आईसीसी इवेंट्स में भी अब कभी नहीं होगा भारत-पाकिस्तान का मुकाबला!.. BCCI ने लिया बड़ा फैसला, पढ़ें

पिछले एक दशक से भारत और पाकिस्तान केवल ICC टूर्नामेंट्स में आमने-सामने आते हैं। आखिरी द्विपक्षीय सीरीज दोनों देशों के बीच 2012-13 में खेली गई थी। क्रिकेट में भारत-पाक मुकाबले दुनियाभर में सबसे अधिक देखे जाने वाले मैचों में से एक होते हैं, इसलिए ICC अक्सर इन्हें एक ही ग्रुप में रखता है।

IND-PAK Cricket Match: आईसीसी इवेंट्स में भी अब कभी नहीं होगा भारत-पाकिस्तान का मुकाबला!.. BCCI ने लिया बड़ा फैसला, पढ़ें

No cricket matches between India and Pakistan in ICC events || Image- England's Barmy Army File

Modified Date: April 25, 2025 / 12:47 pm IST
Published Date: April 25, 2025 12:46 pm IST
HIGHLIGHTS
  • पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाक तनाव ने खेलों को भी प्रभावित किया।
  • BCCI ने ICC से भारत-पाक को एक ग्रुप में न रखने की मांग की।
  • पाकिस्तान महिला वर्ल्ड कप और एशिया कप न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेगा।

No cricket matches between India and Pakistan in ICC events: मुंबई: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया है। भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई सख्त कदम उठाए हैं, जिनमें वीजा सेवाएं रद्द करना, सिंधु जल समझौते को स्थगित करना और पाकिस्तानी नागरिकों को देश छोड़ने का निर्देश देना शामिल है। जवाब में पाकिस्तान ने भारतीय विमानों के लिए अपना एयरस्पेस बंद कर दिया है।

Read More: MP IT & Agriculture Conclave: किसानों के लिए नई पहलें, आईटी कॉन्क्लेव के बाद होगा एग्रीकल्चर कॉन्क्लेव का आयोजन, शुरू हुई तैयारियां

इस बीच, इस तनाव का असर अब खेल जगत पर भी देखने को मिल रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) से आग्रह किया है कि भविष्य में आयोजित ICC टूर्नामेंट्स में भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में न रखा जाए।

 ⁠

No cricket matches between India and Pakistan in ICC events: हालांकि, इस मुद्दे पर BCCI के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि फिलहाल इस तरह का कोई औपचारिक फैसला नहीं लिया गया है। उन्होंने कहा कि BCCI हमेशा सरकार के निर्देशों का पालन करता है, और वर्तमान में पाकिस्तान के साथ कोई द्विपक्षीय क्रिकेट संबंध नहीं है।

राजीव शुक्ला ने कहा, “हम आतंकी हमले की निंदा करते हैं और पीड़ितों के साथ खड़े हैं। सरकार का जो भी निर्णय होगा, हम उसी के अनुसार चलेंगे। हम पहले भी पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलते और आगे भी नहीं खेलेंगे। ICC इवेंट्स में भागीदारी के कारण ही भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबले होते हैं, और ICC इस पर निर्णय लेगा।”

No cricket matches between India and Pakistan in ICC events: आगामी महिला वर्ल्ड कप, जो सितंबर-अक्टूबर में भारत में होना है, उसमें पाकिस्तान ने क्वालिफाई कर लिया है। समझौते के अनुसार, वह अपने मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेगा। इससे पहले एशिया कप भी होना है, जिसकी मेजबानी भारत करेगा, और वह भी न्यूट्रल वेन्यू पर आयोजित किया जाएगा।

Read More: Road Accident in Sagar: दो बाइकों के बीच जबरदस्त भिड़ंत, तीन लोगों की दर्दनाक मौत, एक घायल

गौरतलब है कि पिछले एक दशक से भारत और पाकिस्तान केवल ICC टूर्नामेंट्स में आमने-सामने आते हैं। आखिरी द्विपक्षीय सीरीज दोनों देशों के बीच 2012-13 में खेली गई थी। क्रिकेट में भारत-पाक मुकाबले दुनियाभर में सबसे अधिक देखे जाने वाले मैचों में से एक होते हैं, इसलिए ICC अक्सर इन्हें एक ही ग्रुप में रखता है।


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown