और अधिक अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट के आयोजन का इरादा नहीं: बीएआई |

और अधिक अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट के आयोजन का इरादा नहीं: बीएआई

और अधिक अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट के आयोजन का इरादा नहीं: बीएआई

:   Modified Date:  January 15, 2024 / 04:33 PM IST, Published Date : January 15, 2024/4:33 pm IST

नयी दिल्ली, 15 जनवरी (भाषा) भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) के महासचिव संजय मिश्रा ने सोमवार को कहा कि बीएआई पर्याप्त अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों की मेजबानी कर रहा है और उनका और अधिक अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट की मेजबानी का कोई इरादा नहीं है।

मिश्रा ने हालांकि कहा कि बीएआई भविष्य में अपने टूर्नामेंटों के स्तर में सुधार की कोशिश करेगा। भारत इस समय इंडिया ओपन सुपर 750 और सैयद मोदी सुपर 300 सहित सात अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं की मेजबानी कर रहा है।

मिश्रा ने यहां प्रेस कांफ्रेंस के दौरान संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम सात अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं की मेजबानी करते हैं जिसमें इंडिया ओपन सुपर 750 टूर्नामेंट है जबकि सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय सुपर 300 टूर्नामेंट भी शामिल है। इसके अलावा हम दो सुपर 100 और कुछ चैंलेंजर प्रतियोगिताओं का आयोजन भी करते हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम घरेलू टूर्नामेंट का अभी आयोजन करते हैं जिसमें सीनियर और जूनियर टूर्नामेंट शामिल है। खिलाड़ियों के व्यस्त कार्यक्रम को देखते हुए इतने टूर्नामेंट का आयोजन पर्याप्त है। हम खिलाड़ियों पर अधिक दबाव नहीं डालना चाहते। हम अब टूर्नामेंट के स्तर में सुधार की कोशिश करेंगे। हम 2026 के बाद सुपर 300 टूर्नामेंट को सुपर 500 और सुपर 750 को सुपर 1000 स्तर पर ले जाने की कोशिश करेंगे। चैलेंजर को हम सुपर 100 का दर्जा दिलाने का प्रयास करेंगे।’’

भाषा सुधीर मोना

मोना

सुधीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)