नई दिल्ली #HappyBirthdayJadeja । रविंद्र जडेजा आज अपना 34 वां जन्मदिन मना रहे है। उनकी गिनती इंडियन क्रिकेट टीम के बेहतरीन खिलाड़ी में होती है। भारतीय टीम में बहुत कम ही ऐसे खिलाड़ी हुए है। जिन्हें बैटिंग के साथ- साथ बॉलिंग की भी अच्छी समझ है। जडेजा फिल्डिंग भी काफी शानदार तरीके से करते है। कुल मिलाकर जडेजा एक हरफनमौला खिलाड़ी है। जो विकट परिस्थित में #HappyBirthdayJadeja भारतीय टीम के लिए संकट मोचन की तरह काम करते है। अपने लंबे चौडे़ क्रिकेट करियर में रविंद्र जडेजा ने ढेर सारे ऐसे रिकॉर्ड्स बनाए है। जहां तक पहुंच पाना हर किसी के बस में नहीं।
आईपीएल के नंबर वन खिलाड़ी
#HappyBirthdayJadeja रविंद्र जडेजा IPL में एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं। जिन्होंने 2000 से ज्यादा रन बनाए हैं और 100 से ज्यादा विकेट लिए हैं। #HappyBirthdayJadeja रविंद्र जडेजा अब तक 200 IPL मुकाबले खेल चुके हैं। इनमें उन्होंने 27.11 के बैटिंग एवरेज के साथ 2386 रन बनाए हैं।
यह भी पढ़े : पहले किया सिर कलम, फिर कटे हुए सिर को पकड़कर दोस्तों के साथ ली सेल्फी
एशिया कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी
#HappyBirthdayJadeja भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने हॉन्ग-कॉन्ग के खिलाफ दुबई में खेले गए एशिया कप में अपने कोटे के चार ओवरों में 15 रन देकर 1 विकेट हासिल किया। हॉन्ग-कॉन्ग के टॉप स्कोरर बाबर हयात (41 रन) को जडेजा ने अपना शिकार बनाया। इसके साथ ही जडेजा एशिया कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इस मुकाबले को #HappyBirthdayJadeja मिलाकर जडेजा के एशिया कप में कुल 23 विकेट हो गए हैं। #HappyBirthdayJadeja जडेजा ने इस मामले में पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान का रिकॉर्ड तोड़ा। पठान ने एशिया कप में 22 विकेट चटकाए थे।
यह भी पढ़े : पूर्व शिक्षा मंत्री का निधन, अपने बेबाक बयानों के लिए जाने जाते थे दिग्गज नेता…
कपिल देव का तोड़ा रिकॉर्ड
वे भारत की तरफ से इंटरनेशनल क्रिकेट में 5 हजार रन और 400 विकेट लेने वाले सिर्फ दूसरे क्रिकेटर हैं। #HappyBirthdayJadeja इससे पहले यह रिकॉर्ड सिर्फ पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) के नाम था।