Heart Attack Case: स्कूल में प्रार्थना के दौरान आया Heart Attack, 23 साल के शिक्षक की मौत
23 year old teacher died due to heart attack : Heart Attack Case: स्कूल में प्रार्थना के दौरान आया Heart Attack, 23 साल के शिक्षक की मौत....
31 people died Due to cold
बरेली। Heart Attack Case : उत्तरप्रदेश के बरेली से एक चौंकाने वाली एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बीते कुछ दिनों से हार्ट अटैक की खबरें ज्यादा आने लगी है। ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला यूपी के बरेली से सामने आया है। जहां एक 23 साल के टीचर की हार्ट अटैक से मौत हो गई। एक स्टडी में बताया गया है कि कोरोना के बाद हार्ट अटैक (दिल का दौरा) पड़ने के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इस स्टडी में सबसे हैरान कर देने वाली बात ये है कि कोरोना के बाद सबसे ज्यादा युवा हार्ट अटैक का शिकार हो रहे हैं। आजकल ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जिनमें युवा चलते-फिरते गिर पड़ते हैं, और फिर पता चलता है कि दिल का दौरा पड़ने की वजह से उनकी मौत हो गई है।
स्कूल में बिगड़ गई तबियत
यूपी के बरेली एक हार्ट अटैक का दिल दहला देने वाला मामला आया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कुछ दिनों पहले ही बरेली में डीजे पर डांस करते हुए 45 साल के एक शख्स को हार्ट अटैक आ गया था। उस वजह से उनकी मौत भी हो गई थी। बरेली से ही ऐसा ही एक नया केस सामने आया है। इस बार बरैली में एक स्कूल टीचर की मौत हार्ट अटैक की वजह से हो गई है। दरअसल, शिक्षक महोदय सुबह के समय प्रार्थना करा रहे थे। उसी दौरान उन्हें दिल का दौरा पड़ा और उनकी मौत हो गई। बताया गया कि कुछ दिनों पहले ही इनका रिश्ता तय हुआ था।
घर में छाया मातम
बताया जा रहा ही कि शिक्षक गोविंद देवल की तबीयत बिगड़ने लगी तो स्कूल के टीचर और छात्र घबरा गए। वे तुरंत गोविंद देवल को अस्पताल में इलाज के लिए लेकर गए। जहां डॉक्टरों ने बताया कि इन्हें हार्ट अटैक आया है। इसके बाद उन्हें मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। कुछ दिनों में ही उनकी शादी भी होने वाली थी। शिक्षक की मृत्यु की खबर सुनकर उनके घर में मातम छा गया।
ऐसे लोगों को आता है साइलेंट हार्ट अटैक
स्टडी में पाया गया है कि हार्ट अटैक के केस कई लोगों में देखे जा रहे हैं, लेकिन मोटापा, हाई बीपी, हाई कोलेस्ट्रॉल, डायबिटीज और हार्ट से जुड़ी बीमारी होने पर लोगों को साइलेंट हार्ट अटैक का खतरा ज्यादा रहता है। इसके अलावा अनुवांशिक कारणों से भी साइलेंट हार्ट अटैक आता है।

Facebook



