India-Australia Cricket Indore Stadium Online Tickets
Number-1 team India in all three formats of cricket : नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया है। ICC द्वारा बुधवार को जारी की गई ताजा रैंकिंग में टीम इंडिया टेस्ट में नंबर-1 बन गई है। इस वक्त टी-20, वनडे और टेस्ट तीनों ही फॉर्मेट में रैंकिंग में नंबर-1 पायदान पर है। आईसीसी की ताजा रैंकिग में टीम इंडिया टेस्ट, वनडे और टी20 में नंबर वन बन गई है। ये पहली बार है जब खेल के तीनों प्रारुप में भारत पहले पायदान पर है।
टी-20 रैंकिंग- भारत नंबर 1, 267 रेटिंग्स
वनडे रैंकिंग- भारत नंबर 1, 114 रेटिंग्स
टेस्ट रैंकिंग- भारत नंबर 1, 115 रेटिंग्स
Number-1 team India in all three formats of cricket : आईसीसी द्वारा हर बुधवार को ताजा रैंकिंग जारी की जाती है। नागपुर टेस्ट खत्म होने के बाद यह पहला मौका था जब रैंकिंग अपडेट हुई है, यही वजह है कि टीम इंडिया को यहां बंपर फायदा हुआ है। अब टेस्ट में भारत के 115 रेटिंग्स प्वाइंट हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया नंबर-2 पर पहुंच गया है और उसके 111 रेटिंग्स प्वाइंट हैं।
Number-1 team India in all three formats of cricket : बता दूं कि भारतीय क्रिकेट इतिहास में यह पहली बार ही हुआ है जब टीम एक साथ तीनों फॉर्मेट में नंबर-1 बनी हो। भारतीय टीम टी-20 और वनडे फॉर्मेट में पहले से ही नंबर-1 पायदान पर थी, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले टीम इंडिया टेस्ट में नंबर-2 पर थी लेकिन नागपुर में पारी और 132 रनों से मिली जीत के बाद यहां भी भारत नंबर-1 बन गया।