ईस्ट बंगाल को 6-5 से हराकर ओडिशा ने जीत के साथ किया सत्र का समापन

ईस्ट बंगाल को 6-5 से हराकर ओडिशा ने जीत के साथ किया सत्र का समापन

  •  
  • Publish Date - February 27, 2021 / 04:26 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:26 PM IST

बम्बोलिम, 27 फरवरी (भाषा) दूसरे हाफ में पांच गोल के दम पर ओडिशा एफसी ने यहां जीमएसी स्टेडियम में खेले गए इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सत्र के अपने अंतिम मुकाबले में ईस्ट बंगाल को 6-5 से हराकर जीत के साथ अपने अभियान को खत्म किया।

ओडिशा के लिए एस लालरेजुआला ने 33वें, पॉल ने 49वें और 66वें, जैरी ने 51वें और 67वें तथा डिएगो मौरिसियो ने 69वें मिनट में गोल दागे। वहीं, ईस्ट बंगाल के लिए एंथोनी पिल्किंगटन ने 24वें , रवि कुमार ने 37वें मिनट में आत्मघाती गोल, आरोन अमादी ने 60वें और इंजुरी टाइम (90+5 मिनट) में तथा जेजे लालपेखलुआ ने 74वें मिनट में गोल किए।

ओडिशा की 20 मैचों में यह दूसरी जीत रही और उसने 12 अंकों के साथ 11वें स्थान पर रहते हुए सत्र का समापन किया। पहली बार आईएसएल में खेल रही ईस्ट बंगाल को 20 मैचों में नौवीं हार का सामना करना पड़ा और टीम ने 17 अंकों के साथ नौवें स्थान पर रहते हुए सत्र का समापन किया।

भाषा आनन्द सुधीर

सुधीर