ओलंपिक चैम्पियन बिलेस चोट के कारण टीम फाइनल्स से बाहर

ओलंपिक चैम्पियन बिलेस चोट के कारण टीम फाइनल्स से बाहर

ओलंपिक चैम्पियन बिलेस चोट के कारण टीम फाइनल्स से बाहर
Modified Date: November 29, 2022 / 08:23 pm IST
Published Date: July 27, 2021 5:31 pm IST

तोक्यो, 27 जुलाई (एपी) ओलंपिक चैम्पियन जिम्नास्ट सिमोन बिलेस वॉल्ट के दौरान चोट लगने से तोक्यो ओलंपिक टीम फाइनल्स से बाहर हो गए ।

अमेरिका की 24 वर्ष की स्टार जिम्नास्ट को इस खेल की सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में गिना जाता है। वह वॉल्ट के दौरान कूदने के बाद एक ट्रेनर से टकरा गई । इसके बाद टीम डॉक्टर के साथ प्रतिस्पर्धा स्थल से चली गई ।

कुछ मिनट बाद वह आई तो दाहिने पैर पर पट्टी बंधी थी । उन्होंने अपनी टीम के साथ खिलाड़ियों को गले लगाया और जैकेट तथा स्वेटपैंट पहनी ।

 ⁠

अमेरिकी टीम को उनके बिना ही बाकी प्रतिस्पर्धा खेलनी होगी जिससे लगातार तीसरा ओलंपिक खिताब जीतने की उनकी उम्मीदों को करारा झटका लगा ।

एपी मोना आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में