इसनर को हराकर ओपेल्का ने जीता पहला क्लेकोर्ट खिताब

इसनर को हराकर ओपेल्का ने जीता पहला क्लेकोर्ट खिताब

  •  
  • Publish Date - April 11, 2022 / 10:54 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:30 PM IST

ह्यूस्टन, 11 अप्रैल (एपी) रेली ओपेल्का ने अमेरिका के अपने साथी जॉन इसनर को 6-3, 7-6 (7) से अमेरिकी क्लेकोर्ट टेनिस चैंपियनशिप का खिताब जीता।

एटीपी टूर का यह फाइनल सबसे लंबे कद के खिलाड़ियों के बीच था जिसमें छह फुट 11 इंच के ओपेल्का ने छह फुट 10 इंच लंबे इसनर पर बाजी मारी। ओपेल्का का यह एटीपी टूर में चौथा और क्लेकोर्ट पर पहला खिताब है। उन्होंने इसनर के खिलाफ अपना रिकार्ड 5-1 पर पहुंचा दिया है।

तीसरी वरीयता प्राप्त ओपेल्का ने अपने सभी खिताब अमेरिका में जीते हैं। इस 24 वर्षीय खिलाड़ी ने न्यूयॉर्क में 2019 में इंडोर खिताब, 2020 में डेलरे बीच और इस साल डलास ओपन का खिताब जीता था।

चौथी वरीयता प्राप्त 36 वर्षीय इसनर ने 2013 में ह्यूस्टन में खिताब जीता था। उन्होंने अब तक 16 एटीपी टूर खिताब जीते हैं।

एपी पंत

पंत