दिग्गज ऑल राउंडर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास, फैन्स को लगा झटका

दिग्गज ऑल राउंडर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास! Pakistan all-rounder Md Hafeez announces retirement from international cricket

दिग्गज ऑल राउंडर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास, फैन्स को लगा झटका

delhi

Modified Date: November 29, 2022 / 08:30 pm IST
Published Date: January 3, 2022 11:48 am IST

इस्लामाबाद: Md Hafeez announces retirement पाकिस्तानी क्रिकेट के गलियारे से एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल पाकिस्तान के हरफनमौला खिलाड़ी मोहम्मद हफीज ने की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। मोहम्मद हफीज का इंटरनेशनल करियर 18 साल तक चला और इस दौरान तीनों फॉर्मेट में उन्होंने काफी कामयाबी हासिल की। वे पाकिस्तान के सफल खिलाड़ियों में से हैं। इंटरनेशनल स्टेज पर उनका आखिरी टूर्नामेंट 2021 टी20 वर्ल्ड कप था। इसमें सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में वे आखिरी बार उतरे थे।

Read More: बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम और उनकी पत्नी प्रिया रुंचाल हुए कोरोना संक्रमित, दोनो क्वारंटाइन

बता दें कि हफीज ने टेस्ट क्रिकेट से तो दिसंबर 2018 में ही संन्यास ले लिया था। वहीं 2019 वर्ल्ड कप के बाद से वनडे फॉर्मेट में सेलेक्टर्स ने उनके चयन से दूरी बना ली थी। मोहम्मद हफीज ने दिसंबर 2018 में आखिरी टेस्ट, जुलाई 2019 में आखिरी वनडे और नवंबर 2021 में आखिरी टी20 खेला था। वे 2021 टी20 वर्ल्ड कप की पाकिस्तान टीम का हिस्सा भी थे। 41 साल के हफीज ने 218 वनडे में 11 शतकों की मदद से 6614 रन बनाए और 139 विकेट लिए। वहीं 55 टेस्ट में 10 शतकों से 3652 रन बनाने के साथ ही 53 विकेट लिए। 119 टी20 मुकाबलों में उन्होंने 2514 रन बनाए और 61 विकेट लिए। बैटिंग के साथ ही बॉलिंग में भी हफीज काफी उपयोगी थे, उन्होंने कई बार बॉलिंग में भी पारी की शुरुआत की। साथ ही उनकी फील्डिंग भी कमाल रही।

 ⁠

Read More: बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम और उनकी पत्नी प्रिया रुंचाल हुए कोरोना संक्रमित, दोनो क्वारंटाइन

मोहम्मद हफीज ने अपने करियर में 32 प्लेयर ऑफ दी मैच जीते. इस मामले में पाकिस्तान खिलाड़ियों में उनसे आगे केवल शाहिद अफरीदी (43), वसीम अकरम (39) और इंजमाम उल हक (33) ही हैं। हफीज नौ बार प्लेयर ऑफ दी सीरीज रहे और पाकिस्तान की तरफ से संयुक्त रूप से इमरान खान, इंजमाम और वकार यूनुस के साथ टॉप पर रहे। मोहम्मद हफीज इकलौते पाकिस्तान खिलाड़ी हैं जिन्होंने 2007 से लेकर 2021 तक केवल एक टी20 वर्ल्ड कप को छोड़कर बाकी सभी खेले हैं। इस दौरान 2009 में वे वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा भी रहे। साथ ही उनकी कप्तानी में 2012 में टीम सेमीफाइनल तक पहुंची, उन्होंने टी20 फॉर्मेट में 29 मैचों में कप्तानी की थी औ 18 जीते।

Read More: 15+ का वैक्सीनेशन शुरू, बच्चों का उत्साह बढ़ाने टीकाकरण केंद्र पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज, बच्चों से की बात 


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"