टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने वाले है इस टीम के कप्तान? प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कही ये बात
टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने वाले है इस टीम के कप्तान? प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कही ये बात! Pakistan captain Babar Azam will retirement?
Pakistan captain Babar Azam will retirement
नईदिल्ली। Pakistan captain Babar Azam will retirement? मुल्तान टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 26 रनों से हराया। मैच मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम पर खेला गया। जिसमें पाकिस्तान टीम को हार का सामना करना पड़ा। आपको बता दें कि पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने इस टेस्ट मैच की दोनों पारियों में क्रम से 75 और एक रन बनाए। वहीं बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने दोनों पारियों में 10 और 30 रन बनाए।
Pakistan captain Babar Azam will retirement? इंग्लेंड से हार के बाद बाबर आजम ने प्रेस कॉफ्रेंस में पहुंचे। इस दौरान एक पत्रकार ने अपना आपा खो बैठा। उन्होंने जवाब में ऐसा सवाल कर दिया कि रिपोर्टर भी हैरान रह गया। अब उनके इस सवाल पर काफी अलोचना हो रही है। जानकारी के अनुसार पाकिस्तान के टीम के कप्तान बाबर आजम से पत्रकार ने कहा कि मैं अभी फैन्स के साथ मौजूद था, तो उनका यह कहना था कि बाबर और रिजवान जो हैं, उनको अपना फोकस टी20 पर करना चाहिए। क्योंकि जैसे ही वह आउट होते हैं, पूरी टीम ही दबाव में आ जाती है।’
रिपोर्टर को बीच में ही रोककर बाबर ने कहा, ‘तो क्या आप कह रहे हैं कि टेस्ट छोड़ दें?’ बाबर के इस सवाल के बाद भी रिपोर्टर रुका नहीं और आगे कहा, ‘मेरा सवाल यह है कि आप इस बारे में क्या सोच रहे हैं?’ बाबर ने इसके बाद कहा, ‘सर ऐसा कुछ नहीं सोच रहे हैं हम।’ पाकिस्तान सीरीज का पहला टेस्ट मैच गंवा चुकी है और सीरीज भी गंवा चुकी है।
For GOD SAKE @TheRealPCB!!! Stop all this non sense. You’re responsible for doing this to your players. You’re torturing your own players mentally by allowing such so called journalists to the press conferences. pic.twitter.com/GlhoNvP4nh
— Ihtisham Ul Haq (@iihtishamm) December 12, 2022

Facebook



