चालान से बचने के लिए पुलिस को धक्का मार कार से घसीटा, वायरल हो रहा ड्राइवर का वीडियो…देखें
मध्यप्रदेश की औद्यौगिक राजधानी इंदौर से एक खतरनाक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में जो किया गया है वह बेहद जानलेवा और दंडनीय है।
car accident indore
Car accident in indore: मध्यप्रदेश की औद्यौगिक राजधानी इंदौर से एक खतरनाक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में जो किया गया है वह बेहद जानलेवा और दंडनीय है। दरशल चैकिंग के दौरान एक कार चालक को ट्रैफिक पुलिस वाले ने कार को रोकने को कहा। लेकिन उसने कार को ना रोकर भागने लगा। ऐसे में पुलिस वाले ने अपनी जान पर खेलकर कार की बोनट पर आ गया।
Car accident in indore इसके बाद भी कार चालक ने कर को नहीं रोका और चैकिंग से बचने के लिए पुलिस वाले कर की बोनट पर कुछ दूर घसीटा , जिसके बाद उसने कार रोकी। कार चालक की यह हरकत सीसीटीवी में कैद हो गई। वीडियो में भी देखा जा रहा है कि पुलिस वाले जब उसकी कार को रोकना चाहा तो वह कार लेकर भागने लगा। जिसके बाद ट्रैफिक पुलिस वाले ने जान की परवाह ना करते हुए फ़िल्मी स्टाइल में कार की बोनट पर आ गया। इसमे अंत में उसे कार को रोकना पड़ा।
#WATCH मध्य प्रदेश: इंदौर में एक कार चालक ने एक ट्रैफिक सिपाही को कार के बोनट पर घसीटा। वीडियो CCTV का है। pic.twitter.com/V4I0lov8Xv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 12, 2022
Read More: मकई तालाब में इस हालत में मिला युवक, इलाके में फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

Facebook



