पाकिस्तान टीम को लगा झटका स्पिनर सईद अजमल ने लिया संन्यास

पाकिस्तान टीम को लगा झटका स्पिनर सईद अजमल ने लिया संन्यास

  •  
  • Publish Date - November 13, 2017 / 01:07 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:20 PM IST

40 साल के इस गेंदबाज ने संन्यास की घोषणा करते हुए कहा कि वह अब किसी भी टीम के लिए बोझ नहीं बनना चाहते। राष्ट्रीय टीम में मेरे चयन को लेकर उंगली उठे उससे पहले मैं क्रिकेट छोड़ रहा हूं आैर यह मेरा अंतिम फैसला है.अजमल ने अपना आखिरी वनडे 19 अप्रैल 2015 को बांग्लादेश के खिलाफ खेला था. अजमल अपनी गेंद से लय खो बैठे थे. उन्होंने इस मैच में 9.1 ओवर में 1 विकेट लेकर 49 रन खर्च किए थे, इसके बाद उन्हें कभी टीम में वापसी करने का माैका नहीं मिला। वहीँ उन्होंने आखिरी टेस्ट 14 अगस्त 2014 को श्रीलंका, जबकि टी20 भी 24 अप्रैल, 2015 में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था.

अजमल का गेंदबाजी रिकाॅर्ड

उन्होंने पाकिस्तान की तरफ 35 टेस्ट मैच खेलकर 178 विकेट झटके हैं। इसके अलावा 113 वनडे मैचों में 184 विकेट, जबकि 64 टी20 मैच खेलकर 85 विकेट झटके हैं।