… भरत शर्मा …
नयी दिल्ली, 10 अप्रैल (भाषा) इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयोन मॉर्गन का मानना है कि भीषण कार दुर्घटना के बाद वापसी करने के बाद ऋषभ पंत ने काफी कम समय में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है जिससे यह ‘एक्स-फैक्टर’ (अपने दम पर मैच का रुख बदलने की काबिलियत रखने वाला ) खिलाड़ी टी20 विश्व कप में भारत की अंतिम एकादश में जगह बना सकता है। कार दुर्घटना के कारण 14 महीने तक खेल से दूर रहे पंत ने आईपीएल में वापसी के बाद 154.54 के स्ट्राइक रेट से रन बनाये है। उन्होंने इस दौरान दो अर्धशतक भी लगाये है। विकेटकीपर बल्लेबाज के स्थान के लिए अन्य दावेदार संजू सैमसन, ईशान किशन और जितेश शर्मा है, लेकिन पंत ने आईपीएल में अब तक अपने प्रदर्शन से खुद को शीर्ष दावेदार के रूप में पेश किया है। यह पूछे जाने पर कि वह दूसरों की तुलना में पंत को क्यों चुनेंगे, मॉर्गन ने स्पष्टता के साथ बात की। उन्होंने जियो सिनेमा के द्वारा आयोजित बातचीत में ‘पीटीआई-भाषा’ के सवाल पर कहा, ‘‘(मैं उसे चुनूंगा) क्योंकि वह अपने तरह का अनोखा खिलाड़ी है। मुझे नहीं लगता कि कार दुर्घटना के बाद वापस आने में उसे कोई बाधा आएगी। मेरे लिए वह एक बहुत ही आक्रामक खिलाड़ी है।’’ वनडे विश्व कप विजेता कप्तान ने कहा, ‘‘ बायें हाथ के बल्लेबाज के रूप में वह मध्य क्रम में एक बड़ी भूमिका निभा सकता है और दाएं हाथ के बल्लेबाजों की तुलना में अधिक दबाव बना सकता है।’’ उम्मीद है कि चयनकर्ता मई के पहले सप्ताह में टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम का चयन करेंगे। मॉर्गन ने कहा कि टी20 विश्व कप के दौरान भारत की सबसे बड़ी चुनौती परिस्थितियों के मुताबिक ढलने की होगी। उन्होंने कहा, ‘‘वे न्यूयॉर्क में आयरलैंड और पाकिस्तान के खिलाफ ऐसी पिच पर खेलेंगे जिसके बारे में हमें अभी कुछ पता नहीं है। यह एक शानदार स्थल होना चाहिए, लेकिन पिच के बारे में पहले से कोई जानकारी नहीं है। मेरे लिए यह समस्या पैदा कर सकता है।’’ भाषा आनन्द आनन्द सुधीरसुधीर