दक्षिण दिल्ली में कोरोना प्रभावित लोगों को मुफ्त खाना देगी पठान क्रिकेट अकादमी

दक्षिण दिल्ली में कोरोना प्रभावित लोगों को मुफ्त खाना देगी पठान क्रिकेट अकादमी

  •  
  • Publish Date - May 5, 2021 / 11:31 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:50 PM IST

नयी दिल्ली, पांच मई ( भाषा ) भारत के पूर्व हरफनमौला इरफान पठान ने बुधवार को कहा कि उनकी अकादमी दक्षिण दिल्ली में कोरोना प्रभावित लोगों को मुफ्त भोजन मुहैया करायेगी ।

कोरोना महामारी की दूसरी लहर से सबसे बुरी तरह से प्रभावित शहरों में से एक दिल्ली में अस्पताल मरीजों से भरे पड़े हैं ।

इरफान ने ट्वीट किया ,‘‘ देश भर में कोरोना महामारी की दूसरी लहर चल रही है और ऐसे में जरूरतमंदों की मदद करना हमारा फर्ज है । इसी से प्रेरित होकर क्रिकेट अकैडेमी आफ पठांस ( सीएपी ) दक्षिण दिल्ली में जरूरतमंदों को मुफ्त भोजन मुहैया करायेगी ।’’

भारत के लिये 29 टेस्ट और 120 वनडे खेल चुके इरफान मार्च में खुद संक्रमित हो गए थे । उनके बड़े भाई युसूफ भी रायपुर में सड़क सुरक्षा विश्व सीरिज टूर्नामेंट खेलने के बाद पॉजिटिव पाये गए थे ।

युसूफ और इरफान ने पिछले साल भी महामारी के दौरान 4000 मास्क बांटे थे ।

भाषा मोना सुधीर

सुधीर