लंबे समय तक आरसीबी की कप्तानी करेगा पाटीदार : कोहली

लंबे समय तक आरसीबी की कप्तानी करेगा पाटीदार : कोहली

  •  
  • Publish Date - March 17, 2025 / 09:59 PM IST,
    Updated On - March 17, 2025 / 09:59 PM IST

बेंगलुरू, 17 मार्च (भाषा) भारत के सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने कहा है कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के नये कप्तान रजत पाटीदार लंबे समय तक कप्तानी करेंगे ।

आईपीएल के 2008 में शुरू होने के बाद से आरसीबी के लिये खेल रहे कोहली टीम का चेहरा रहे हैं । उन्होंने एक दशक से अधिक समय तक कप्तानी भी की ।

पाटीदार को फाफ डु प्लेसी की जगह कप्तान बनाया गया । डु प्लेसी अब दिल्ली कैपिटल्स के लिये खेलेंगे ।

कोहली ने टीम के अनबॉक्स कार्यक्रम में सोमवार को आरसीबी प्रशंसकों से कहा ,‘‘ यह लंबे समय तक आपका कप्तान रहने वाला है । वह अच्छा कप्तान साबित होगा । उसके पास वह सब कुछ है जो सफल होने के लिये चाहिये ।’’

आरसीबी ने कभी आईपीएल नहीं जीता लेकिन कोहली आशावान हैं ।

उन्होंने कहा ,‘‘ हर सत्र की तरह रोमांच और खुशी है । मैं 18 साल से खेल रहा हूं और आरसीबी से प्यार है । हमारे पास बेहतरीन टीम है और मैं काफी रोमांचित हूं ।’’

पाटीदार ने कहा ,‘‘ विराट भाई, एबी डिविलियर्स, क्रिस गेल जैसे लीजैंड ने आरसीबी के लिये खेला है । मैं उन्हें देखकर बड़ा हुआ हूं । मुझे शुरू ही से यह टीम पसंद है और मुझे खुशी है कि टी20 क्रिकेट की इतनी बड़ी टीम की कप्तानी का मौका मिला ।’’

भाषा

मोना

मोना