नोएडा, 30 नवंबर (भाषा) पटना पाइरेट्स ने शनिवार को यहां प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) मैच में बेंगलुरू बुल्स को 54-29 से शिकस्त दी।
देवांक दलाल (17 अंक) और अयान लोहचाब (13 अंक) दोनों ने सुपर 10 अंक जुटाये। शुभम शिंदे के शानदार डिफेंस (हाई 5) की बदौलत पाइरेट्स ने 25 अंक के बड़े अंतर से जीत दर्ज की।
पाइरेट्स ने शुरू में बढ़त हासिल की और पहले हाफ तक 22-12 से आगे चल रही थी।
भाषा नमिता आनन्द
आनन्द