नई दिल्ली। आज आईपीएल 2023 का 66वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जा रहा। दोनों ही टीमों का यह इस सीजन आखिरी लीग मुकाबला है। अभी तक 13-13 मैचों में पंजाब और राजस्थान ने 6-6 मुकाबले जीते हैं। पॉइंट्स टेबल में राजस्थान रॉयल्स पंजाब किंग्स के मुकाबले थोड़ा मजबूत नजर आ रहा है। इस मैच में यदि राजस्थान की टीम को जीत हासिल होती है तो वह अपने प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद को कायम रख पायेगी। लेकिन इसके लिए उन्हें दूसरे मैचों के परिणाम पर भी निर्भर रहना पड़ेगा।
यह भी पढ़े : आतंकी संगठन HUT के आतंकियों को लेकर बड़ा खुलासा, ‘आतंकियों के अंतर्राष्ट्रीय तस्करों से हो सकते हैं संबध’
पंजाब किंग्स के चार विकेट 50 रन के स्कोर पर गिर गए। शीर्ष क्रम के चार बल्लेबाजों ने टीम को निराश किया है। प्रभसिमरन सिंह और अथर्व तायदे के आउट होने के बाद कप्तान शिखर धवन और पिछले मैच में विस्फोटक पारी खेलने वाले लियाम लिविंगस्टोन भी पवेलियन लौट गए। धवन को एडम जम्पा ने छठे ओवर की तीसरी गेंद पर एलबीडब्ल्यू कर दिया।
यह भी पढ़े : आतंकी संगठन HUT के आतंकियों को लेकर बड़ा खुलासा, ‘आतंकियों के अंतर्राष्ट्रीय तस्करों से हो सकते हैं संबध’