Chief Coach Azhar Mahmood Fired: हटाए गए टेस्ट टीम के मुख्य कोच.. क्रिकेट बोर्ड के इस फैसले से मची सनसनी, 2026 में होगा अगला मुकाबला
Chief Coach Azhar Mahmood Fired: आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तहत पाकिस्तान का अगला चक्र मार्च 2026 में बांग्लादेश दौरे से शुरू होगा, जिसके बाद जुलाई में वेस्टइंडीज और अगस्त-सितंबर में इंग्लैंड का दौरा किया जाएगा।
Chief Coach Azhar Mahmood Fired | Image- ESPN Cricket File
- अजहर महमूद को समय से पहले हटाया
- पीसीबी नए टेस्ट कोच की तलाश में
- सहायक स्टाफ में भी बदलाव संभव
Chief Coach Azhar Mahmood Fired: लाहौर: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने राष्ट्रीय टेस्ट टीम के मुख्य कोच अजहर महमूद से उनके अनुबंध की समाप्ति से तीन महीने पहले ही अलग होने का फैसला किया है। पूर्व टेस्ट ऑलराउंडर अजहर का अनुबंध मार्च 2026 तक था, लेकिन उन्हें समय से पहले हटा दिया गया है। बोर्ड के करीबी सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तान का अगला टेस्ट मैच मार्च 2026 में होना है, इसलिए पीसीबी नए मुख्य कोच के लिए अभी से रणनीति तैयार करना चाहता है। अजहर को पिछले साल टेस्ट टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया था और उनका बोर्ड के साथ दो साल का अनुबंध था।
सहायक स्टाफ में भी बदलाव संभव
Chief Coach Azhar Mahmood Fired: सूत्रों ने यह भी बताया कि पीसीबी ने टेस्ट टीम के लिए नए मुख्य कोच की तलाश शुरू कर दी है और सहायक स्टाफ में भी बदलाव संभव है। आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तहत पाकिस्तान का अगला चक्र मार्च 2026 में बांग्लादेश दौरे से शुरू होगा, जिसके बाद जुलाई में वेस्टइंडीज और अगस्त-सितंबर में इंग्लैंड का दौरा किया जाएगा। इसके अलावा पाकिस्तान नवंबर-दिसंबर 2026 में श्रीलंका और मार्च 2027 में न्यूजीलैंड की मेजबानी करेगा।
PCB sacks Azhar Mahmood as Test team head coach ahead of contract expiryhttps://t.co/QtL3h9rszS#PCB #AzharMahmood #Pakistan #PakistanCricket #TestCricket pic.twitter.com/pdvopnOptK
— NewsDrum (@thenewsdrum) December 30, 2025
इन्हें भी पढ़ें:-
- रेलवे स्टेशन के पास बड़ा हादसा, रिवर्स लेते समय बस ने कई लोगों को मारी टक्कर, इतने की दर्दनाक मौत
- जब सियासी है लड़ाई.. तो ‘बाबा’ तक क्यों आई? कांग्रेस क्या साधु-संतो से बर्ताव की मर्यादा भूल गई है?
- वित्तीय प्रबंधन में सुधार.. विकास को मिली नई रफ्तार, साय सरकार के प्रयासों से छत्तीसगढ़ में राजस्व में हुई वृद्धि

Facebook



