मिसबाह के एक साल के प्रदर्शन की समीक्षा करेगा पीसीबी

मिसबाह के एक साल के प्रदर्शन की समीक्षा करेगा पीसीबी

मिसबाह के एक साल के प्रदर्शन की समीक्षा करेगा पीसीबी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:31 pm IST
Published Date: October 8, 2020 11:12 am IST

कराची, आठ अक्टूबर (भाषा) पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) जिम्बाब्वे के खिलाफ घरेलू श्रृंखला से पहले राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच और मुख्य चयनकर्ता मिसबाह उल हक के एक साल के प्रदर्शन की समीक्षा करेगा।

पीसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वसीम खान ने मीडिया से कहा कि वह और चेयरमैन एहसान मनी जल्द ही मिसबाह के साथ बैठक करके उनके प्रदर्शन के बारे में चर्चा करेंगे।

वसीम खान ने कहा, ‘‘हम उनसे भविष्य की योजनाओं, विशेषकर जिम्बाब्वे के खिलाफ आगामी घरेलू श्रृंखला के बारे में भी पूछेंगे कि उनकी युवा खिलाड़ियों को इस टीम के खिलाफ उतारने की योजना है या नहीं। ’’

 ⁠

एक विश्वस्त सूत्र ने कहा कि जब पीसीबी के शीर्ष अधिकारी मिसबाह से मिलेंगे तो वे उन्हें बोर्ड की नयी आचार संहिता के बारे में भी बतायेंगे जो किसी को भी बोर्ड में दो पद पर काबिज होने की अनुमति नहीं देती।

भाषा नमिता मोना

मोना


लेखक के बारे में