पेले का परिवार अस्पताल में जमा हुआ

पेले का परिवार अस्पताल में जमा हुआ

  •  
  • Publish Date - December 25, 2022 / 07:33 PM IST,
    Updated On - December 25, 2022 / 07:33 PM IST

साओ पाउलो, 25 दिसंबर ( एपी ) ब्राजील के महान फुटबॉल खिलाड़ी पेले का परिवार अलबर्ट आइंस्टीन अस्पताल में जमा हो गया जहां वह नवंबर के आखिर से भर्ती हैं ।

डॉक्टरों ने इस सप्ताह की शुरूआत में कहा था कि पेले का कैंसर अगले चरण में पहुंच गया है और तीन बार के विश्व कप विजेता को गहन देखरेख में रखा गया है ।

पेले के पुत्र एडिन्हो शनिवार को यहां पहुंच गए थे । सांतोस के पूर्व गोलकीपर एडिन्हिो ने अपने पिता का हाथ थामे तस्वीर भी पोस्ट की है ।

पेले का पिछले साल सितंबर में आपरेशन हुआ था जिसमें उनका ‘कोलोन ट्यूमर’ निकाला गया था । उनके परिवार या डॉक्टरों में से किसी ने नहीं कहा था कि क्या यह दूसरे अंगों तक भी फैल गया है ।

पिछले सप्ताह स्थानीय मीडिया ने कहा था कि पेले की कीमोथेरेपी का असर नहीं हो रहा है और डॉक्टरों ने उन्हें प्रशामक देखभाल पर रखने का फैसला किया है । पेले के परिवार ने हालांकि इसका खंडन किया था ।

एपी मोना

मोना