फिलिप्स और नीशाम ने न्यूजीलैंड को 163 रन तक पहुंचाया

फिलिप्स और नीशाम ने न्यूजीलैंड को 163 रन तक पहुंचाया

  •  
  • Publish Date - November 5, 2021 / 05:48 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:40 PM IST

शारजाह, पांच नवंबर (भाषा) ग्लेन फिलिप्स और जिम्मी नीशाम ने नामीबियाई आक्रमण के खिलाफ तेजी से रन बटोरे जिससे न्यूजीलैंड की टीम शुक्रवार को यहां टी20 विश्व कप मैच में चार विकेट पर 163 रन का स्कोर खड़ा करने में सफल रही।

न्यूजीलैंड की टीम एक समय चार विकेट पर 87 रन पर जूझ रही थी लेकिन फिलिप्स (21 गेंद में नाबाद 39 रन और नीशाम (23 गेंद में नाबाद 35 रन) की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से उसने वापसी की।

इन दोनों ने पांचवें विकेट के लिये महज 36 गेंद में नाबाद 76 रन जोड़े। फिलिप्स ने अपनी पारी के दौरान एक चौका और तीन छक्के जमाये जबकि नीशाम ने एक चौका और दो छक्के जड़े।

फिलिप्स और नीशाम की बदौलत न्यूजीलैंड ने अंतिम तीन ओवर में 53 रन जोड़े।

बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल (18) पांचवें आवेर में आउट हो गये, उन्होंने डेविड विसे (40 रन देकर एक विकेट) की गेंद पर रूबेन ट्रंपलमैन को मिड आफ पर आसान कैच थमा दिया।

गुप्टिल ने इससे पहले स्पिनर बर्नार्ड स्कोल्ट्ज (15 रन देकर एक विकेट) पर लांग आन में छक्का जड़ा था।

चौथे ओवर में डेरिल मिशेल (19) ने अपनी पहली बाउंड्री लगायी जिससे न्यूजीलैंड ने चार ओवर में 30 रन बना लिये थे।

लेकिन नामीबिया ने दोनों सलामी बल्लेबाजों को ड्रेसिंग रूम भेजकर रन गति पर लगाम लगायी। विसे ने गुप्टिल को आउट कर 30 रन की भागीदारी तोड़ी और फिर स्कोल्ट्ज ने मिशेल को आउट कर दिया जो सातवें ओवर में माइकल वान लिंजेन को डीप में कैच दे बैठे जिससे स्कोर दो विकेट पर 43 रन हो गया।

कप्तान केन विलियमसन (28) और डेवोन कोनवे (17) ने 38 रन की भागीदारी कर पारी को आगे बढ़ाने का प्रयास किया।

विलियमसन ने 11वें ओवर में लेग स्पिनर जान निकोल लोफ्टी ईटन पर लगातार गेंद में छक्का और चौका जड़कर हाथ खोले।

लेकिन प्रतिद्वंद्वी टीम के कप्तान और लेग स्पिनर गेरहार्ड इरास्मस (22 रन देकर एक विकेट) ने उन्हें 13वें ओवर में बोल्ड कर दिया। स्कोर तीन विकेट पर 81 रन था जो कोनवे के रन आउट होने के बाद चार विकेट पर 87 रन हो गया।

धीमी शुरूआत के बाद फिलिप्स और नीशाम ने 18वें ओवर में विसे के ओवर में 21 रन जोड़े।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द