नयी दिल्ली, 14 अक्टूबर (भाषा) गुजरात जायंट्स ने मंगलवार को प्रो कबड्डी लीग मैच में पटना पाइरेट्स के खिलाफ कड़े मुकाबले में 40-32 से जीत हासिल कर शीर्ष आठ (प्लेऑफ) में जगह बनाने की उम्मीदें कायम रखी।
मोहम्मदरेजा शादलोई के हाई फाइव और हिमांशु सिंह के सुपर 10 की बदौलत गुजरात की टीम पिछले चार मैचों में अपनी तीसरी जीत दर्ज कर सही समय पर लय हासिल करते दिख रहे हैं।
पाइरेट्स के लिए मंदीप कुमार का सुपर 10 बेकार गया।
भाषा आनन्द नमिता
नमिता