IAS Transfer and New Posting List Issued || Image- ANI News File
पटना: बिहार सरकार ने जिला और अनुमंडल स्तर पर प्रशासनिक ढांचे को मजबूत करने के उद्देश्य से भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 22 अधिकारियों का तबादला किया है। (IAS Transfer and New Posting List Issued) इस संबंध में शुक्रवार को आधिकारिक अधिसूचना जारी की गई। सरकार का कहना है कि यह कदम प्रशासनिक दक्षता बढ़ाने और योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए उठाया गया है।
इस तबादले में सबसे अधिक चर्चा 2020 बैच के आईएएस टॉपर शुभम कुमार को लेकर है। कटिहार निवासी शुभम कुमार को भागलपुर नगर निगम के नगर आयुक्त पद से हटाकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिला नालंदा का उप विकास आयुक्त (डीडीसी) बनाया गया है। वहीं 2022 बैच के आईएएस अधिकारी ऋतुराज प्रताप सिंह को मुजफ्फरपुर नगर निगम का नया नगर आयुक्त नियुक्त किया गया है।
अधिसूचना के अनुसार 2019 बैच के आईएएस अधिकारी समीर सौरभ को पटना जिला परिषद के उप विकास आयुक्त-सह-मुख्य कार्यपालक अधिकारी पद से स्थानांतरित कर बिहार राज्य दुग्ध सहकारी संघ लिमिटेड (कंफेड) का प्रबंध निदेशक बनाया गया है, जिसे संयुक्त सचिव स्तर के समकक्ष घोषित किया गया है। (IAS Transfer and New Posting List Issued) इसी बैच के दीपक कुमार मिश्रा को मुख्यमंत्री सचिवालय में संयुक्त सचिव तथा बिहार विकास मिशन में अपर निदेशक-सह-मिशन निदेशक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
2020 और 2021 बैच के कई अधिकारियों को नगर निगम और जिला परिषद स्तर पर नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। अभिषेक पलासिया, कुमार निशांत विवेक, श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर, शिवाक्षी दीक्षित, सूर्य प्रताप सिंह और लक्ष्मण तिवारी को अलग-अलग जिलों में नगर आयुक्त और डीडीसी के पद पर नियुक्त किया गया है। इन बदलावों से नौ जिलों को नए डीडीसी मिले हैं।
इसके अलावा 2022 और 2023 बैच के अधिकारियों को भी महत्वपूर्ण पदों पर तैनाती दी गई है। कई अधिकारियों को नगर आयुक्त बनाया गया है, जबकि 2023 बैच के चार अधिकारियों को अनुमंडल पदाधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। (IAS Transfer and New Posting List Issued) सरकार का मानना है कि इस व्यापक प्रशासनिक फेरबदल से जमीनी स्तर पर शासन व्यवस्था और विकास कार्यों में तेजी आएगी।