up suicide news|| Image- IBC24 News File
up suicide news: हरदोई: उत्तर प्रदेश के हरदोई के टड़ियावां थाना इलाके में एक बाग में एक युवक और एक युवती के शव पेड़ पर फंदे से लटके मिले (up suicide news)। अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) मार्तण्ड प्रकाश सिंह ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार, टड़ियावां थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव में आम के बाग में युवक और युवती के शव पेड़ पर फंदे से लटके मिले। पुलिस ने बताया कि युवक ट्रैक्टर चालक था और वह पड़ोसी गांव के एक व्यक्ति के यहां ट्रैक्टर चलाता था। सिंह ने बताया कि मामले में आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि, बताया जा रहा है कि युवक एवं युवती एक दूसरे से प्रेम करते थे (lovers suicide in Hardoi)।
up suicide news: मृतक युवक की पहचान दौलतपुर निवासी जितेंद्र (22) पुत्र छुन्ना के रूप में हुई है। युवक पेशे से एक ट्रैक्टर चालक था। वहीं युवती की पहचान ख़ुशी के रूप में हुई है। युवती नाबालिग थी और पैढ़ाई गांव की निवासी बताई जा रही है। वहीं, ग्रामीणों ने इस मामले में बताया कि, युवक और युवती के बीच पिछले एक साल से प्रेम सबंध था और इसकी चर्चा पूरे गांव में थी (lovers suicide in Hardoi)। दोनों के परिजनों को भी उनके रिश्ते के बारे में पता था, लेकिन जाति अलग होने के कारण शादी में सहमति नहीं बन पा रही थी। फ़िलहाल पुलिस ने दोनों ही शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
इन्हे भी पढ़ें:-