Pregnant Job Service Fraud in bihar || Image- Baby Forest FILE
नवादा: देश में हर दिन शातिर ठग, ठगे के नए-नए तरीके ईजाद कर रहे है। (Pregnant Job Service Fraud) शुरुआत में वो लोगों को फांसने में कामयाब भी होते है लेकिन आखिर में उनकी कलई खुल जाती है।
वही बात करें बिहार के नवादा जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां ‘ऑल इंडिया प्रेग्नेंट जॉब सर्विस’ के नाम पर लोगों से लाखों रुपये की ठगी की जा रही थी। ठग निःसंतान महिलाओं को गर्भवती कराने के बदले 10 लाख रुपये देने का लालच देते थे। पुलिस ने इस मामले में रंजन कुमार समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक नाबालिग भी शामिल बताया जा रहा है।
पीड़ितों से रजिस्ट्रेशन फीस, सिक्योरिटी मनी और होटल बुकिंग के नाम पर पैसे वसूले जाते थे। (Pregnant Job Service Fraud) भरोसा जीतने के लिए फर्जी डॉक्यूमेंट और झूठे वादे किए जाते थे। पैसे लेने के बाद आरोपी फोन बंद कर फरार हो जाते थे।
कई पीड़ितों ने बताया कि शुरुआत में उन्हें पूरी प्रक्रिया वैध दिखाई गई, लेकिन रकम देने के बाद न तो कोई संपर्क हुआ और न ही वादे पूरे किए गए। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और यह पता लगाया जा रहा है कि इस गिरोह के तार कितने राज्यों तक फैले हुए हैं। बहरहाल पुलिस ने लोगों से अपील की है कि इस तरह के लालच भरे ऑफर्स से सावधान रहें और किसी भी संदिग्ध योजना की जानकारी तुरंत प्रशासन को दें।
गर्भवती बनाओ और 10 लाख कमाओ !
‘प्रेग्नेंट जॉब सर्विस’ के नाम पर खतरनाक ठगीबिहार के नवादा जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां ‘ऑल इंडिया प्रेग्नेंट जॉब सर्विस’ के नाम पर लोगों से लाखों रुपये की ठगी की जा रही थी। ठग निःसंतान महिलाओं को गर्भवती कराने के बदले 10 लाख… pic.twitter.com/AkjuGfo43F
— TRUE STORY (@TrueStoryUP) January 9, 2026