Pregnant Job Service Fraud: “निःसंतान महिलाओं को प्रेग्नेंट करो और 10 लाख रुपये पाओ”.. जरूरी थी रजिस्ट्रेशन, सिक्योरिटी और होटल बुकिंग की फीस

Pregnant Job Service Fraud: पुलिस ने लोगों से अपील की है कि इस तरह के लालच भरे ऑफर्स से सावधान रहें और किसी भी संदिग्ध योजना की जानकारी तुरंत प्रशासन को दें।

  •  
  • Publish Date - January 10, 2026 / 08:15 AM IST,
    Updated On - January 10, 2026 / 08:17 AM IST

Pregnant Job Service Fraud in bihar || Image- Baby Forest FILE

HIGHLIGHTS
  • प्रेग्नेंट जॉब सर्विस के नाम पर ठगी
  • 10 लाख रुपये का झांसा देकर स्कैम
  • पुलिस ने दो आरोपी किए गिरफ्तार

नवादा: देश में हर दिन शातिर ठग, ठगे के नए-नए तरीके ईजाद कर रहे है। (Pregnant Job Service Fraud) शुरुआत में वो लोगों को फांसने में कामयाब भी होते है लेकिन आखिर में उनकी कलई खुल जाती है।

वही बात करें बिहार के नवादा जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां ‘ऑल इंडिया प्रेग्नेंट जॉब सर्विस’ के नाम पर लोगों से लाखों रुपये की ठगी की जा रही थी। ठग निःसंतान महिलाओं को गर्भवती कराने के बदले 10 लाख रुपये देने का लालच देते थे। पुलिस ने इस मामले में रंजन कुमार समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक नाबालिग भी शामिल बताया जा रहा है।

कैसे होता था स्कैम?

पीड़ितों से रजिस्ट्रेशन फीस, सिक्योरिटी मनी और होटल बुकिंग के नाम पर पैसे वसूले जाते थे। (Pregnant Job Service Fraud) भरोसा जीतने के लिए फर्जी डॉक्यूमेंट और झूठे वादे किए जाते थे। पैसे लेने के बाद आरोपी फोन बंद कर फरार हो जाते थे।

पीड़ितों ने बताई आपबीती

कई पीड़ितों ने बताया कि शुरुआत में उन्हें पूरी प्रक्रिया वैध दिखाई गई, लेकिन रकम देने के बाद न तो कोई संपर्क हुआ और न ही वादे पूरे किए गए। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और यह पता लगाया जा रहा है कि इस गिरोह के तार कितने राज्यों तक फैले हुए हैं। बहरहाल पुलिस ने लोगों से अपील की है कि इस तरह के लालच भरे ऑफर्स से सावधान रहें और किसी भी संदिग्ध योजना की जानकारी तुरंत प्रशासन को दें।

इन्हें भी पढ़ें:-

Q1. प्रेग्नेंट जॉब सर्विस फ्रॉड क्या है?

Ans: गर्भवती कराने के बदले पैसे देने का झांसा देकर ठगी करने का फर्जी स्कैम है।

Q2. नवादा मामले में कितने आरोपी गिरफ्तार हुए हैं?

Ans: पुलिस ने एक नाबालिग समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

Q3. इस तरह की ठगी से कैसे बचा जा सकता है?

Ans: लालच भरे ऑफर्स से बचें और संदिग्ध योजनाओं की सूचना तुरंत पुलिस को दें।