हैदराबाद, 23 अप्रैल (भाषा) सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के पीड़ितों के प्रति शोक जताने के लिए बुधवार को यहां आईपीएल मैच के दौरान काली पट्टी बांधकर खेले और मैच से पहले एक मिनट का मौन भी रखा गया।
इसके अलावा इस मुकाबले में चीयरलीडर्स भी नहीं हैं और ना ही आतिशबाजी की जा रही है।
दक्षिण कश्मीर के लोकप्रिय पर्यटन स्थल पहलगाम के बैसरन में मंगलवार को आतंकवादियों ने कम से कम 26 लोगों की हत्या कर दी जिसमें अधिकतर पर्यटक थे।
पाकिस्तान स्थित प्रतिबंधित लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) आतंकी समूह का हिस्सा ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ (टीआरएफ) ने हमले की जिम्मेदारी ली है। इस हमले की दुनिया भर में कड़ी निंदा की गई है।
भाषा सुधीर मोना
मोना