Wife Killed Huband with Boyfriend || Image- IBC24 News File
Wife Killed Huband with Boyfriend: धौलपुर: अवैध संबंध और शारीरिक संबंधो के लिए क़त्ल की लगातार घटनाएं सामने आ रही है। बात करें राजस्थान की तो यहाँ के धोलपुर में पिछले दिनों एक अंधे कत्ल का मामला सामने आया था जिसे, पुलिस ने सुलझा लेने का दावा किया है। हत्या के इस मामले ने रिश्तों की बुनियाद को ही हिला दिया है।
धौलपुर में कातिल पत्नी ने अपने कम उम्र के प्रेमी संग मिलकर ऐसा खूनी खेल रचा, जिसे सुनकर रूह कांप उठे। महिला क़ो 21 साल का बॉयफ्रेंड इतना पसंद आया की उसने 35 वर्ष के पति क़ो रास्ते से हटवा दिया। पुलिस ने अब 35 वर्षीय रविकांत की हत्या के मामले में पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। दरअसल रविकांत की हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि उसकी पत्नी रजनी ने अपने प्रेमी शाहरुख के साथ मिलकर की थी।
Wife Killed Huband with Boyfriend: रविकांत 27 दिसंबर को लापता हुआ था और 29 दिसंबर को उसका शव शेरगढ़ किले के पास जंगल में मिला। पुलिस को शक तब हुआ जब रजनी ने दावा किया कि उसे सपने में रविकांत की लोकेशन दिखी है। जांच में सामने आया कि रजनी और शाहरुख के बीच एक साल से अवैध संबंध थे। रविकांत की गैर मौजूदगी में दोनों का मिलना-जुलना बढ़ा और जब रविकांत उनके रास्ते का कांटा बना, तो उसे हटाने की साजिश रची गई। शाहरुख ने रविकांत को शराब पिलाकर पत्थरों से कुचल डाला और शव को खाई में फेंक दिया। फिलहाल शाहरुख गिरफ्तार है और रजनी से पूछताछ जारी है।
इन्हें भी पढ़ें:-